जालंधर में महिला के ऊपर चढ़ाई बस, गुस्साए लोगों ने रोड किया जाम

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर(पूजा मेहरा) : श्री गुरु रविदास चौक पर सुबह होते ही बड़ा हादसा देखने को मिला। जहां सरकारी पीआरटीसी बस चालक ने महिला के ऊपर बस चढ़ा दी। घटना में घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं इस घटना को लेकर लोगों में भारी रोष पाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद बस चालक बस छोड़कर कंडक्टर सहित फरार हो गया। घटना के बाद लोगों ने रास्ता बंद कर पंजाब पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरने के कारण श्री रविदास चौक पर भारी जाम लग गया।

मामले की जानकारी देते हुए अभी ने बताया कि उनकी माता ने श्री गुरु रविदास चौक से सरकारी पीआरटीसी बस में सवार होकर बठिंडा जाना था, इस दौरान बस चालक ने माता के ऊपर बस चढ़ा दी। घटना को अंजाम देने के बाद बस चालक और कंडक्टर फरार हो गए। वहीं घटना में घायल माता को ओर्थोनोवा अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मिली जानकारी के अनुसार सुबह 8 बजे घटना हुई लेकिन 2 घंटे के बाद तक पुलिस नहीं पहुंची। वहीं काफी देर पर मौके पर पहुंचे पीसीआर के कर्मी ने आई ओ घटना स्थल की सूचना दे दी है।

मौके पर पहुंचे अधिकारी महिंदर सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित के बयानों के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

जालंधर के 13 हॉटस्पॉट इलाकों पर चलाया गया CASO अभियान, 7 तस्कर गिरफ्तार

जालंधर में वकीलों का प्रदर्शन, बार एसोसिएशन ने किया ‘नो वर्क डे’ का ऐलान, जानें क्या है मामला

Daily Horoscope: आज पहले नवरात्रे के दिन माँ इन राशियों की भरेगी झोलियां