सेंट्रल अमेरिका के देश ग्वाटेमाला में 20 मीटर गहरे नाले में गिरी बस, 55 की मौत

दोआबा न्यूज़लाईन

ग्वाटेमाला: सेंट्रल अमेरिका के ग्वाटेमाला की राजधानी में बीते कल भयानक हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि ग्वाटेमाला सिटी में सोमवार को एक बस रेलिंग से टकराकर पुल से नीचे गिर गई। जानकारी के अनुसार इस हादसे में 55 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल बताये जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि यात्रियों से भरी यह बस सैन अगस्टिन अकासागुस्तलान शहर से राजधानी जा रही थी।

वहीं हादसे के बारे में जानकारी देते हुए फायर बिग्रेड के एक अधिकारी एडविन विलाग्रान ने बताया कि एक्सीडेंट से पहले कई गाड़ियां आपस में टकरा गई थी, जिसके बाद यात्रियों से भरी एक बस करीब 20 मीटर गहरे नाले में गिर गई। हादसे के बाद आधी बस नाले में डूब गई, जिस वजह से लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल पाया। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बस में लगभग 70 लोग सवार थे।

वहीं इस हादसे के बाद से ग्वाटेमाला के राष्ट्रपति बर्नार्डो अरेवालो ने देश में 3 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों की मदद के लिए सेना और डिजास्टर एजेंसी को तैनात किया है। वहीं जानकारी देते हुए ग्वाटेमाला के संचार मंत्री मिगुएल एंजेल डियाज का कहना है कि शुरुआती जांच से पता चला कि बस 30 साल पुरानी थी, लेकिन उसका वर्किंग लाइसेंस एक्सपायर नहीं हुआ था। फिलहाल हादसे की वजहों की जांच शुरू कर दी गई है।

Related posts

टोरंटो एयरपोर्ट पर हादसे का शिकार हुआ विमान, 18 यात्री घायल

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें सत्र के अध्यक्ष ने राष्ट्रपति मुर्मू से की मुलाकात

लाखों रुपय लगाकर विदेश गए पंजाबियों की दर्दनाक कहानी, पढ़ें