International Yoga Day पर अटारी बॉर्डर में BSF के जवानों ने किए योग आसन

दोआबा न्यूज़लाईन

अमृतसर: पंजाब भर में आज योग दिवस के अवसर पर जगह-जगह योग शिविर आयोजित किए गए। इसी कड़ी में आज अमृतसर के साथ लगते अटारी बॉर्डर में भी एक योग शिविर लगाया गया। जिसमें बीएसएफ के जवानों ने योग किया। उन्होंने सुबह योग आसन कर लोगों को योग कर इसे अपनी दिनचर्या में उतारने का संदेश दिया। BSF के जवानों ने स्वर्ण द्वार गैलरी में एक साथ बैठ योग विभिन योग आसन किए।

इसके आलावा पंजाब में जगह-जगह पार्कों में, विभिन्न संस्थाओं द्वारा अपने-अपने स्तर पर योग कार्यक्रम आयोजित किए। ऐसी जगहों पर लोगों ने सुबह एक साथ योग कर इंटरनेशनल योग डे मनाया।

Related posts

जालंधर-पठानकोट नेशनल हाइवे पर सीमेंट मिक्सर से टकराई बस, 16 यात्री घायल

अमृतसर में दिन-दिहाड़े HDFC बैंक में लाखों की लूट, लैपटॉप और DVR भी साथ ले गए लुटेरे

बठिंडा में एक गद्दा फैक्टरी में लगी आग, 3 लोग जिंदा जले