विजीलेंस ब्यूरो के हत्थे चढ़ा रिश्वतखोर निजी सुरक्षा गार्ड, 10,000 रु मांग रहा था रिश्वत

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: पंजाब विजीलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सिविल अस्पताल जालंधर में तैनात एक निजी सुरक्षा गार्ड, नरेंद्र कुमार निवासी गांव चक्क साधू वाला (जिला होशियारपुर), को एक पीसीएमएस डॉक्टर के नाम पर 10,000 रुपये रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

आज यहां यह जानकारी देते हुए राज्य विजीलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि यह मामला मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाइन पर जिला फिरोजपुर के मलांवाला खास निवासी लोकेश द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है।

वहीं प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में बताया कि उसने अपनी रिश्तेदार के लिए विकलांगता प्रमाण पत्र जारी करवाने के लिए सिविल सर्जन जालंधर के कार्यालय में एक ऑर्थोपेडिक्स विशेषज्ञ से संपर्क किया था, लेकिन ई-ट्राइसाइकिल खरीदने के लिए वह आवश्यक विकलांगता प्रतिशत प्राप्त नहीं कर सका। इसके बाद संबंधित डॉक्टर के कार्यालय के बाहर तैनात उक्त सुरक्षा गार्ड ने विकलांगता प्रमाण पत्र में प्रतिशत बढ़ाने के बदले 10,000 रुपये की मांग की। शिकायतकर्ता ने आरोपी के साथ हुई बातचीत को अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया और इसे सबूत के रूप में विजीलेंस ब्यूरो को जमा करवा दिया।

उन्होंने आगे बताया कि इस शिकायत में लगाए गए आरोपों की पुष्टि के दौरान यह सही साबित हुए, क्योंकि इन्हें मौखिक सबूतों के साथ-साथ बातचीत की रिकॉर्डिंग के रूप में पेश किया गया। इस पुष्टि रिपोर्ट के आधार पर, उक्त आरोपी नरेंद्र कुमार के खिलाफ विजीलेंस ब्यूरो के थाना जालंधर रेंज में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रवक्ता ने कहा कि आरोपी को कल सक्षम अदालत में पेश किया जाएगा और इस संबंध में आगे की जांच जारी है।

Related posts

Daily Horoscope : शनिवार के दिन इन राशियों को मिलेगा लाभ

कुल्चा विक्रेता बेच रहा था चाइना डोर पुलिस ने पकड़ा

विजिलेंस ब्यूरो ने PSPCL के जेई और लाइनमैन को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया काबू