BREAKING : चुनाव खत्म होने के बाद महंगा हो गया टोल टैक्स, रेट आज रात से होंगे लागू

दोआबा न्यूजलाईन (नई दिल्ली /मेरठ )

नई दिल्ली : दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे Delhi-Meerut Expressway से दिल्ली-देहरादून का सफर 2 जून की आधी रात से महंगा हो जाएगा। चार पहिया वाहनों के लिए पांच से 10 रुपये और भारी वाहनों का टोल 45 रुपए से 65 रुपए तक बढ़ जाएगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) और टोल प्रबंधन कंपनी Toll Management Company की ओर से इस संबंध में सूचना जारी कर दी गई है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर टोल रेट Toll Rate वैसे तो वित्तीय वर्ष के प्रारंभ से बढ़ाने का प्रावधान है, लेकिन लोकसभा चुनाव Lok Sabha Elections आचार संहिता के कारण इसे 1 जून तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। अब 2 जून आधी रात से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से 5 फीसदी अधिक टोल देना होगा।

अभी तक दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ और मेरठ से सराय काले खां तक कार से जाने-जाने वाले लोगों को 160 रुपये टोल देना पड़ता था। अब यह बढ़कर 165 रुपये हो जाएगा। दिल्ली से मेरठ जाते समय भोजपुर उतरने पर अब 140 रुपये और रसूलपुर सिकरोड पर उतरने पर 110 रुपये टोल देना होगा। छिजारसी टोल प्लाजा पर मासिक पास 330 रुपये के बजाय 340 रुपये में जारी किया जाएगा। वहीं, एनएच-9 से हापुड़ जाने वाले लोगों से छिजारसी टोल पर 165 के बजाय 170 रुपये टोल लिया जाएगा। इसके अलावा ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के अलावा अन्य टोल पर भी 5 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी।

Related posts

रेलवे ने श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से फाफामऊ स्पेशल ट्रेन के फेरों में की वृद्धि

सुंदर मुंदरिये हो, तेरा कौन बेचारा हो….आज है खुशियों का पर्व लोहड़ी, जानें क्या है इसका ऐतिहासिक महत्व

जालंधर में नाबालिग मंगेतर की गला दबाकर हत्या, शव को कुएं में फैंका