Breaking News: बड़ा ट्रेन हादसा, हाथियों के झुंड से टकराई यात्री ट्रेन, इंजन समेत 5 डिब्बे पटरी से उतरे

दोआबा न्यूज़लाइन

असम : असम के से शनिवर सुबह एक बड़े ट्रैन हादसे की खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह लुमडिंग डिवीजन में सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस जंगली हाथियों के झुंड से टकरा गई। हादसा इतनी जोर का था कि गाड़ी के इंजन समेत पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। ट्रेन हादसे के कारण ऊपरी असम और पूर्वोत्तर रेलवे सेवाएं बाधित हो गईं। घटना की सूचना पाकर रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच चुके थे और बचाव कार्य शुरू कर दिए गए हैं।

वहीं वन अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार सुबह असम के होजाई जिले में हाथियों के झुंड से ट्रेन के टकराने से लगभग आठ हाथियों के मारे जाने की खबर है। गनीमत यह रही कि सभी यात्री सुरक्षित हैं किसी भी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं है ।

सूत्रों के अनुसार दुर्घटनास्थल गुवाहाटी से 120 किलोमीटर दूर है राहत ट्रेने और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच चुके थे। जानकारी के अनुसार हाथियों के शरीर के टुकड़े पटरी पर बिखरे होने के कारण ऊपरी असम और पूर्वोत्तर की रेल सेवाएं बाधित हुई है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार यात्रियों को ट्रेन के दूसरे डिब्बों में बैठाकर गुवाहाटी तक ले जाया जाएगा, जिसके बाद गुवाहाटी में अन्य डिब्बे जोड़कर यह सुनिश्चत किया जाएगा कि सभी यात्रियों को बैठने के लिए सीट उपलब्ध होने के बाद ही ट्रेन को आगे की यात्रा के लिए रवाना किया जाएगा ।

Related posts

Machinex Expo का जालंधर में 16 जनवरी से शुरू होगा 8वां एडिशन

जालंधर के माता रानी चौक पर बीती रात भयानक Accident, बाल-बाल बचा परिवार

जालंधर में 5100 नवजन्मी बेटियों की लोहड़ी: बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ का सशक्त संदेश: डॉ. बलजीत कौर