Breaking: जालंधर पुलिस विभाग में बड़ा तबादला, DCP नरेश डोगरा की हुई Transfer

दोआबा न्यूज़लाइन

फाजिल्का में AIG-SSOC नियुक्त नरेश डोगरा

जालंधर: पंजाब के जालंधर के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। पुलिस विभाग में तबादलों के तहत जालंधर के डीसीपी नरेश डोगरा का तबादला कर दिया गया है। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। जारी आदेशों के अनुसार डीसीपी डोगरा को तबादले के बाद AIG स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) फाजिल्का नियुक्त किया गया है। यह तबादला पंजाब सरकार की ओर से जारी आदेशों के तहत किया गया है।

नरेश डोगरा के बदली के आदेश

Related posts

Machinex Expo का जालंधर में 16 जनवरी से शुरू होगा 8वां एडिशन

जालंधर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, इस इलाके में भारी मात्रा में मिले चाइना डोर के गट्टू

जालंधर के माता रानी चौक पर बीती रात भयानक Accident, बाल-बाल बचा परिवार