Breaking: भूकंप के जोरदार झटकों से दहला जापान, 7.1 रही तीव्रता, केंद्र रहा क्यूशू शहर

दोआबा न्यूज़लाईन

जापान: जापान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि जापान में 7.1 तीव्रता का भूकंप आया है। भूकंप का केंद्र जापान के क्यूशू शहर में जमीन से 8.8 किमी नीचे रहा है। आज गुरुवार जापान में लोगों को घरों और दफ्तरों में बैठे हुए भूकंप के जोरदार झटके महसूस हुए।

इसके बाद जापान में सूनामी का अलर्ट भी जारी किया गया है। हालांकि एहतियात के तौर पर मियाजाकी, कोची, ओएटा, कागोशिमा और इहिमे शहर में सुनामी की एडवाइजरी जारी की गई है। बता दें कि इससे पहले 1 जनवरी को जापान में 7.6 तीव्रता का भूकंप आया था। जिसमें 318 लोगों की मौत हो गई थी और 1300 लोग घायल हुए थे।

Related posts

दुखद: नहीं रहे कैथोलिक ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस, 88 साल की उम्र में निधन

परिवार सहित भारत पहुंचे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, दिल्ली एयरपोर्ट पर गॉर्ड ऑफ ओनर से हुआ स्वागत

कनाडा में भारतीय स्टूडेंट की गोली लगने से मौत, जांच में जुटी हैमिल्टन पुलिस