Breaking: भूकंप के जोरदार झटकों से दहला जापान, 7.1 रही तीव्रता, केंद्र रहा क्यूशू शहर

दोआबा न्यूज़लाईन

जापान: जापान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि जापान में 7.1 तीव्रता का भूकंप आया है। भूकंप का केंद्र जापान के क्यूशू शहर में जमीन से 8.8 किमी नीचे रहा है। आज गुरुवार जापान में लोगों को घरों और दफ्तरों में बैठे हुए भूकंप के जोरदार झटके महसूस हुए।

इसके बाद जापान में सूनामी का अलर्ट भी जारी किया गया है। हालांकि एहतियात के तौर पर मियाजाकी, कोची, ओएटा, कागोशिमा और इहिमे शहर में सुनामी की एडवाइजरी जारी की गई है। बता दें कि इससे पहले 1 जनवरी को जापान में 7.6 तीव्रता का भूकंप आया था। जिसमें 318 लोगों की मौत हो गई थी और 1300 लोग घायल हुए थे।

Related posts

पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन में बड़ा बम धमाका, 20 लोगों की मौत और कई घायल

Breaking: अमेरिका के 47वें राष्टपति बने Donald Trump, जनवरी में होगी ताजपोशी

देहात पुलिस ने हत्या मामले में कनाडा स्थित गैंगस्टर बाथ के प्रमुख सहयोगी को किया गिरफ्तार