Breaking: लखनऊ में इलेक्ट्रानिक सामान के गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

दोआबा न्यूज़लाईन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि लखनऊ के मडियांव इलाके में ग्रेट ईस्टर्न कंपनी के वेयर हाउस में भीषण आग लग गई है। जिसके बाद यहां अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग इतनी भयानक थी कि इसकी लपटें और धुएं के गुबार दूर-दूर तक दिखाई दे रहे थे। जानकारी के अनुसार इस घटना के कारण गोदाम में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया है।

वहीं जब घटना की सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग की गाड़िया पहुंची, तब तक काफी नुकसान हो चुका था। बचाव कार्य के लिए गोदाम की दीवार को तोड़कर अंदर दाखिल हुआ गया। जानकारी के अनुसार घटनास्थल पर दमकल विभाग की 11 गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंची हैं। फिलहाल राहत बचाव कार्य जारी है। वहीं इस आगजनी में गोदाम में रखे वाशिंग मशीन, फ्रिज सहित कई इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर खाख हो गए हैं ।

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार शॉर्ट सर्किट की संभावना जताई जा रही है। वहीं स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

Related posts

दिल्ली के मुस्तफाबाद में तेज बारिश के चलते गिरी 4 मंजिला इमारत, मलबे में दबने से 4 की मौत

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 131 दिन बाद पानी पीकर समाप्त किया अपना अनशन

रामनवमी के अवसर पर तमिलनाडु को नया तोहफा देंगे PM मोदी, पंबन रेल पुल का करेंगे उद्घाटन