Breaking: लखनऊ में इलेक्ट्रानिक सामान के गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

दोआबा न्यूज़लाईन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि लखनऊ के मडियांव इलाके में ग्रेट ईस्टर्न कंपनी के वेयर हाउस में भीषण आग लग गई है। जिसके बाद यहां अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग इतनी भयानक थी कि इसकी लपटें और धुएं के गुबार दूर-दूर तक दिखाई दे रहे थे। जानकारी के अनुसार इस घटना के कारण गोदाम में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया है।

वहीं जब घटना की सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग की गाड़िया पहुंची, तब तक काफी नुकसान हो चुका था। बचाव कार्य के लिए गोदाम की दीवार को तोड़कर अंदर दाखिल हुआ गया। जानकारी के अनुसार घटनास्थल पर दमकल विभाग की 11 गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंची हैं। फिलहाल राहत बचाव कार्य जारी है। वहीं इस आगजनी में गोदाम में रखे वाशिंग मशीन, फ्रिज सहित कई इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर खाख हो गए हैं ।

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार शॉर्ट सर्किट की संभावना जताई जा रही है। वहीं स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

Related posts

पटियाला में भयानक सड़क हादसा, रोडवेज बस और ट्रक में भीषण टक्कर, 2 की मौके पर मौत

जयपुर में मजदूरों से भरी बस में लगी भयानक आग, 2 की मौत और कई यात्री झुलसे

राष्ट्रपति मुर्मू का हेलिकॉप्टर गड्ढे में फंसा, सबरीमाला मंदिर में दर्शन करने केरल पहुंची थीं प्रेजिडेंट