Breaking: लखनऊ में इलेक्ट्रानिक सामान के गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

दोआबा न्यूज़लाईन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि लखनऊ के मडियांव इलाके में ग्रेट ईस्टर्न कंपनी के वेयर हाउस में भीषण आग लग गई है। जिसके बाद यहां अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग इतनी भयानक थी कि इसकी लपटें और धुएं के गुबार दूर-दूर तक दिखाई दे रहे थे। जानकारी के अनुसार इस घटना के कारण गोदाम में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया है।

वहीं जब घटना की सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग की गाड़िया पहुंची, तब तक काफी नुकसान हो चुका था। बचाव कार्य के लिए गोदाम की दीवार को तोड़कर अंदर दाखिल हुआ गया। जानकारी के अनुसार घटनास्थल पर दमकल विभाग की 11 गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंची हैं। फिलहाल राहत बचाव कार्य जारी है। वहीं इस आगजनी में गोदाम में रखे वाशिंग मशीन, फ्रिज सहित कई इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर खाख हो गए हैं ।

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार शॉर्ट सर्किट की संभावना जताई जा रही है। वहीं स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

Related posts

रेलवे ने श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से फाफामऊ स्पेशल ट्रेन के फेरों में की वृद्धि

महाकुंभ 2025 का पहला स्नान आज, पौष पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

किसान आंदोलन से आई बुरी खबर, निराश किसान ने निगला जहर, इलाज के दौरान तोड़ा दम