Breaking: खन्ना में कांग्रेसी नेता के घर पर ED की रैड, टेंडर घोटाले में की गई कार्रवाई

दोआबा न्यूज़लाईन

खन्ना: पंजाब के खन्ना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि खन्ना के गांव इकोलाही में कांग्रेसी नेता राजदीप सिंह के घर पर आज तड़कसार सुबह ईडी ने छापामारी की है। जानकारी के अनुसार ईडी की टीमों ने सुबह 4 बजे नेता के घर पर दबिश की। बता दें कि राजदीप सिंह को गुरकीरत कोटली का बेहद करीबी माना जाता है।

जानकारी के अनुसार टीमों द्वारा इकोलाही में स्थित राजदीप के घर और अनाज मंडी खन्ना में उसकी आढ़ती की दुकान पर जांच की जा रही है। सूत्रों के हवाले से खबर यह भी आ रही है कि यह कार्रवाई पूर्व मंत्री भरत भूषण आशु से जुड़े टेंडर घोटाले को लेकर की जा रही है।

Related posts

राहुल गाँधी को “आतंकी” कहने के बयान पर बुरे फंसे रवनीत बिट्टू, FIR दर्ज

जालंधर-पठानकोट नेशनल हाइवे पर सीमेंट मिक्सर से टकराई बस, 16 यात्री घायल

चंडीगढ़ के पूर्व IAS के घर पर ED की Raid, करोडों का कैश और ज्वेलरी बरामद