Breaking: सऊदी अरब से कालीकट जा रही Air India की फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, कोचीन में करवानी पड़ी एमर्जेन्सी लैंडिंग

दोआबा न्यूज़लाइन

कोच्चि: एयर इंडिया की एक और फ्लाइट गुरुवार की सुबह हादसे का शिकार होते-होते बच गई। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह एयर इंडिया एक्सप्रेस-398 फ्लाइट सऊदी अरब के जेद्दा से चलकर कोझिकोड जा रही थी। तभी रास्ते में पायलट को विमान के लैंडिंग गियर में दिक्कत का पता चला। जिसके बाद आनन-फानन में प्लेन की आज सुबह कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। प्लेन में 160 यात्री सवार थे।

वहीं घटना की जानकारी देते हुए कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने एक बयान में कहा कि फ्लाइट IX 398 को राइट मेन लैंडिंग गियर और टायर फेल होने के कारण कोच्चि डायवर्ट किया गया था। जिसे आज सुबह करीब 9.07 बजे पूरी इमरजेंसी के साथ लैंड करवाया गया। प्रवक्ता ने बयान में बताया कि सूचना मिलने के चलते सभी इमरजेंसी सेवाओं को पहले ही एक्टिवेट कर दिया गया था।

वहीं विमान की एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग के बाद यात्रियों व क्रू मेंबर्स को सुरक्षित बाहर निकाला गया। लैंडिंग के बाद जांच में पुष्टि हुई कि दोनों दाहिने तरफ के टायर फट गए थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एयरलाइन प्रवक्ता का कहना है कि सिर्फ टायर फटे थे और लैंडिंग गियर में कोई दिक्कत नहीं थी।

Related posts

T20 WC 2026 के लिए चुनी गई भारतीय टीम, बाहर हुए शुभमन गिल

रेलवे द्वारा आगामी त्योहारों को देखते हुए अमृतसर-मडगांव के बीच चलाई सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

Breaking News: बड़ा ट्रेन हादसा, हाथियों के झुंड से टकराई यात्री ट्रेन, इंजन समेत 5 डिब्बे पटरी से उतरे