AIR इंडिया के विमान में बम थ्रेट, मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहा था विमान

दोआबा न्यूज़लाईन

मुंबई: मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार के अनुसार मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI-119 में आज सुबह बम से उड़ाने की धमकी भरा एक खत मिला है। जिसके बाद पैसेंजर्स और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फ्लाइट को वापिस मुंबई एयरपोर्ट लैंड करवाया गया। घटना के वक़्त फ्लाइट में 19 क्रू मेंबर्स समेत 322 यात्री सवार थे।

जानकारी के अनुसार एयर इंडिया के विमान संख्या AI-119 ने मुम्बई एयरपोर्ट से न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरी थी लेकिन थोड़ी देर बाद विमान में बम की धमकी मिलने से अचानक हड़कंप मच गया। जिसके बाद आनन-फानन में विमान को मुंबई एयरपोर्ट वापिस लाने का फैसला लिया गया। जहां विमान में सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से बाहर निकाल लिया गया और इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां विमान की जांच में जुट गईं।

वहीं इस मामले में एयर इंडिया के एक बयान में कहा गया कि 10 मार्च 2025 को मुंबई-न्यूयॉर्क (जेएफके) उड़ान संख्या एआई 119 पर संभावित सुरक्षा खतरे का पता चला। जरूरी प्रोटोकॉल का पालन करने के बाद विमान में सवार सभी लोगों की सुरक्षा को देखते हुए विमान को वापस मुंबई लाया गया।

Related posts

जगराओं कबड्डी खिलाड़ी हत्या केस: फेसबुक पर 2 युवकों ने पोस्ट डालकर ली जिम्मेदारी

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की नशे के खिलाफ कार्रवाई, हेरोइन, अवैध शराब और नशीली गोलियां बरामद

जगराओं से बड़ी खबर, उभरते कबड्डी खिलाडी की दिनदहाड़े गोली मारकर ह+त्या