Bollywood एक्टर सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, जानें वजह

दोआबा न्यूज़लाईन

मुंबई: बॉलीवुड के दंबंग एक्टर सलमान खान को फिर एक बार धमकी मिली है। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह फिर एक्टर सलमान खान को लॉरेंस के नाम से धमकी भरा मैसेज मिला है। जिसमें लिखा है कि एक्टर या तो काले हिरण का शिकार करने पर बिश्नोई समाज के मंदिर में जाकर माफी मांगे या 5 करोड़ रुपए दे। उन्होंने कहा कि अगर एक्टर ऐसा नहीं करता तो उसकी जान जा सकती है।

बताया जा रहा है कि यह मैसेज मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में आया है जिसमें मैसेज करने वाले ने लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर एक बार फिर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को जान से मरने की धमकी दी है। जानकारी के अनुसार मुंबई पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल रूम के पास बीती रात एक मैसेज आया था। जिसको जब आधी रात को एक अधिकारी ने पड़ा तो मैसेज में लिखा था, ‘अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहता है तो उसे हमारे मंदिर जाकर माफी मांगनी पड़ेगी या 5 करोड़ रुपए देने होंगे। हमारी गैंग आज भी एक्टिव है।’

बताते चलें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब सलमान खान को धमकी मिली है बल्कि ऐसा पहले भी कई बार हो चूका है। बीते 25 अक्टूबर को भी NCP नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान के ऑफिस में एक मैसेज किया गया था, जिसमें 2 करोड़ रुपए की मांग की गई थी। कहा गया था कि अगर सलमान और जीशान पैसे नहीं देते तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। लेकिन उस मामले में मुंबई पुलिस ने नोएडा से 20 साल के मोहम्मद तैयब को गिरफ्तार किया था।

बता दें कि लगातार मिल रही धमकियों के बावजूद सलमान खान इन दिनों फिल्म सिकंदर की शूटिंग में व्यस्त हैं। हालांकि फिल्म की शूटिंग के बाद एक्टर हैदराबाद के फेमस ताज फलकनुमा पैलेस लौट आए हैं। वहीं पैलेस में भी एक्टर की सेफ्टी को ध्यान में रखकर कड़ी सुरक्षा की गई है।

Related posts

जालंधर देहात पुलिस ने अंतरराज्यीय चूरा-पोस्त तस्करी गिरोह का किया भंडाफोड़

कुल्चा विक्रेता बेच रहा था चाइना डोर पुलिस ने पकड़ा

विजिलेंस ब्यूरो ने PSPCL के जेई और लाइनमैन को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया काबू