बॉलीवुड एक्टर सैफ अली पर अज्ञात व्यक्ति ने घर में घुसकर किया हमला, चाकू से किए 6 वार

दोआबा न्यूज़लाईन

मुंबई: बॉलीवुड गलियारों से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बीते देर रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर में घुसकर चाकुओं से हमला कर दिया है। घटना बुधवार की रात करीब 2:30 बजे मुंबई में खार स्थित सैफ के घर सतगुरु शरण अपार्टमेंट की है। घटना के बाद सैफ अली खान को तुरंत घायल अवस्था में रात 3 बजे लीलावती अस्पताल में लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि सैफ के गले, पीठ, हाथ, सिर पर चाकू लगने के निशान हैं।

वहीं सैफ की कंडीशन के बारे में जानकारी देते हुए लीलावती अस्पताल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ को छह बार चाकू घोंपा गया है। उनमें से दो घाव गहरे हैं। एक घाव रीढ़ की हड्डी के पास लगा है। उन्होंने बताया कि डॉ. नितिन डांगे (सर्जन), डॉ. लीना जैन (कंसल्टेंट प्लास्टिक सर्जन), डॉ. निशा गांधी (एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट), डॉ. कविता श्रीनिवास (इंटेसिविस्ट) और डॉ. मनोज देशमुख (कंसल्टेंट रेडियोलॉजिस्ट) एक्टर के इलाज में लगे हुए हैं।

वहीं सैफ की टीम के ऑफिशियल बयान में बताया गया कि एक्टर के घर पर बीती रात चोरी की कोशिश की गई। हमले में सैफ के घर की एक मेड अरियामा फिलिप उर्फ लीमा भी जख्मी हुई है। उन्होंने बताया कि हम मीडिया और प्रशंसकों से अनुरोध करते हैं कि वह ऐसी सिचुएशन में हमें सपोर्ट करें। यह पुलिस का मामला है। हम आपको अपडेट करते रहेंगे।

वहीं पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि खार के फॉर्च्यून हाईट्स में सैफ अली खान के घर में कल देर रात एक व्यक्ति घुसा और उसकी नौकरानी से बहस करने लगा। जब एक्टर ने बीच में आकर व्यक्ति को समझाने की कोशिश कि तो उसने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया। डीसीपी गेदाम ने बताया कि हमले की फिलहाल जांच चल रही है। अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। हमलावर कौन थे, इसका अभी पता नहीं चल सका है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई पुलिस सैफ के घर से 3 लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन ले गई है। जानकारी के अनुसार घटना के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम भी मामले की जांच करने के लिए सैफ के घर पहुंच गई है। हालांकि यह घटना सुरक्षा व्यवस्था पर एक बड़ा सवाल पैदा कर रही है कि इतनी हाई सिक्योरिटी सोसाइटी में हमलावर कैसे घुसा और वे कैसे हमला कर वहां से भाग गया।

Related posts

जालंधर देहात पुलिस ने अंतरराज्यीय चूरा-पोस्त तस्करी गिरोह का किया भंडाफोड़

कुल्चा विक्रेता बेच रहा था चाइना डोर पुलिस ने पकड़ा

विजिलेंस ब्यूरो ने PSPCL के जेई और लाइनमैन को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया काबू