शिमला में खाई में गिरी बोलेरो कैंपर, 1 की मौत और 2 घायल

दोआबा न्यूज़लाईन

शिमला: हिमाचल के शिमला के झाखड़ी में एक बोलेरो कैंपर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी। मिली जानकारी के अनुसार हादसे में एक व्यक्ति की मौत और 2 लोग गंभीर घायल हो गए हैं। घटना के बाद लोगों की मदद से घायलों को रामपुर के खनेरी अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया। मृतक की पहचान 48 वर्षीय राम लाल निवासी मोलगी, रामपुर के रूप में हुई है। इस हादसे में मृतक राम लाल की पत्नी 42 वर्षीय राधा देवी और 34 वर्षीय चालक अर्जुन घायल हो गए। चारों व्यक्ति मोलगी के ही रहने वाले हैं।

वहीं घटना के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर खनेरी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वहीं पुलिस ने चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार बोलेरो कैंपर नंबर एचपी 25ए1850 में 4 लोग कोटलू ज्यूरी से मोलगी जा रहे थे। बोलेरो में रेत भरी हुई थी। गानवी के पास वाहन चढ़ाई में फंस गया। इसके बाद चालक बगडू राम वाहन से उतरकर पत्थर डाल रहा था तभी गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी।

Related posts

नवरात्रों में कांगड़ा मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, रेलवे ने नूरपुर-बैजनाथ पपरोला के बीच चलाई अतिरिक्त ट्रेनें

MLA एवं पूर्व मंत्री बिक्रम ठाकुर की माता के निधन पर हिमाचल के CM और उप मुख्यमंत्री ने जताया शोक

पंजाब के इन रूटों पर नहीं चलेंगी HRTC की बसें, वजह जानने के लिए पढ़ें खबर…