टैगोर अस्पताल और हार्ट केयर सेंटर में 2 और 3 मई को लगाया जाएगा Blood Donation Camp

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: जालंधर के प्रसिद्ध टैगोर अस्पताल और हार्ट केयर सेंटर में रक्त दान शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। यह कैंप दो और तीन मई को लगाया जाएगा। जो सुबह से शुरू होकर शाम तक चलेगा। टैगोर अस्पताल द्वारा समय-समय पर ऐसे कई शिविरों का आयोजन किया जाता रहा है, जो लोगों के मनोबल के साथ-साथ उन्हें प्रेरित करते हैं।

टैगोर अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ. विजय महाजन ने लोगों से अपील की है कि रक्तदान शिविर में अपना योगदान दें। क्योंकि एक बोतल खून किसी की अनमोल जिंदगी को बचा सकती है। इसीलिए आप इस शिविर में बढ़चढ़कर हिस्सा लें। आगे उन्होंने बताया कि इसी तरह के आयोजन आने वाले समय में भी किए जाएंगे।

गौरतलब है कि खून देने से शरीर स्वस्थ रहता है। रक्तदान करने से शरीर में लाल रक्त कोशिका का उत्पादन बढ़ जाता है, जो ऑक्सीजन को शरीर के विभिन्न अंगों में पहुंचाने में मदद करता है। यह एक सुरक्षित और सामान्य प्रक्रिया है जिससे आपके शरीर को आयरन की मात्रा कम करने में मदद मिलती है, जिससे कुछ बीमारियों का खतरा कम हो सकता है।

Related posts

जालंधर देहात जिले के लाबड़ा थाने की पुलिस ने चोरी करने वाले एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

करतारपुर में निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए ये आदेश

Jalandhar: आदमपुर पुलिस ने काबू किया 1 नशा तस्कर, 50 नशीली गोलियां बरामद