शहीद भगत सिंह के शहीदी दिवस के अवसर पर मेहर चंद पॉलिटेक्निक में लगाया गया रक्तदान शिविर

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: शहीदे आजम भगत सिंह के 94वें शहीदी दिवस के अवसर पर मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज, जालंधर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन मोहिंदर भगत, कैबिनेट मंत्री (पंजाब) ने किया। प्राचार्य डॉ. जगरूप सिंह ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। प्राचार्य डॉ. जगरूप सिंह ने कहा कि इस रक्तदान शिविर के प्रति विद्यार्थियों में भारी उत्साह था। कई स्टाफ सदस्यों ने भी रक्तदान किया। पीआईएमएस अस्पताल जालंधर की टीम ने 84 यूनिट रक्त एकत्र किया। रक्तदान करने वाले बच्चों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र दिए गए।

इस अवसर पर बोलते हुए मोहिंदर भगत ने कहा कि रक्तदान सर्वोत्तम दान है और विद्यार्थियों को इसमें अधिकाधिक भाग लेना चाहिए। हर साल मेहर चंद पॉलिटेक्निक, एस. भगत सिंह जी के शहीदी दिवस के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का सम्पूर्ण प्रबंधन मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज की एनएसएस इकाई के समन्वयक दुर्गेश कुमार द्वारा किया गया। इस शिविर में गैर सरकारी संस्था पहल का भी विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर विक्रमजीत सिंह, गगनदीप, अजय दत्ता और राजीव शर्मा उपस्थित थे।

Related posts

DC ने केयरगिवर-मातृ-शिशु कोर्स पूरा करने वाली 30 प्रशिक्षार्थियों को सौंपे सर्टिफिकेट

जालंधर: फोकल पॉइंट के पास सड़क में गड्ढों की वजह से अनयंत्रित होकर पलटा ट्रक, धान की बोरियां भीगी

जालंधर में बारिश और आंधी से दशहरा महोत्सव के रंग में पड़ा भंग, बस्ती शेख तेज हवा से टूटी मेघनाथ की गर्दन