बलूचिस्तान में BLA ने हाईजेक की ट्रेन, ऑपरेशन के दौरान 30 सैनिक मारे गए, 27 विद्रोही ढेर

दोआबा न्यूज़लाईन

पाकिस्तान: भारत के पडोसी देश पाकिस्तान के बलूचिस्तान राज्य में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने एक बड़े हमले की सूचना मिली है। जानकारी के अनुसार बीते दिन बलूचिस्तान में BLA ने एक ट्रेन को अगवा कर लिया है। BLA ने यह दवा किया है कि उसने पाकिस्तान की सेना को खदेड़ दिया है। वहीं बताया यह भी जा रहा है कि इस मिशन के दौरान भारतीय आर्मी ने 27 बलूच लड़कों को ढेर कर दिया है। जबकि इस ऑपरेशन के दौरान 30 आर्मी के जवान भी मारे गए हैं। यह घटना बीते दिन बलूचिस्तान के बोलान जिले के माशकाफ इलाके में मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे के करीब की है।

BLA ने कहा कि उन्होंने पहले ट्रेन ट्रैक पर एक ब्लास्ट किया। जिसके बाद जफ़र ट्रेन को रुकना पड़ा, जिसके बाद बलूच लिबरेशन आर्मी ने ट्रेन को हाईजेक कर लिया। कहा यह भी जा रहा है कि हाईजेक की गई ट्रेन के बंधकों में पाकिस्तानी सेना, पुलिस, एंटी टेररिज्म फाॅर्स और इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंट के एजेंट शामिल हैं, जो पंजाब जा रहे थे।

बताया जा रहा है कि बलूच के लड़ाकों द्वारा हाई जेक कि गई ट्रेन में 425 लोग सवार थे। इन पैसेंजर्स में 100 पाकिस्तानी सैनिक और पुलिसवाले शामिल हैं। जिनमें से 214 को बंधक बनाया गया है। न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक सिक्योरिटी फोर्सेज ने 155 बंधकों को रिहा करा लिया है। जबकि बाकियों की रिहाई के लिए ऑपरेशन जारी है। BLA ने बंधकों को छुड़ाने के बदले उनके पाकिस्तान की जेलों में बंद बलूच कार्यकर्ताओं, राजनैतिक कैदियों, गायब लोगों, लड़ाकों और अलगाववादी नेताओं की बिना शर्त रिहाई की मांग की है। जिसके लिए BLA ने मंगलवार रात को पाकिस्तान सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। उनका कहना है कि उनका यह फैसला बदलेगा नहीं।

Related posts

नकोदर पुलिस ने 262 नशीली गोलियों सहित 01 महिला को किया काबू

कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने ईव टीजिंग और यातायात उल्लंघन के खिलाफ विशेष अभियान किया शुरू

Jalandhar: बिलगा पुलिस ने काबू किए 2 नशा तस्कर,1 मोटरसाइकिल और 250 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद