BJP पंजाब प्रधान सुनील जाखड़ ने पुलिस को लेकर कही बड़ी बात, ”आप” सरकार पर कसे तंज

दोआबा न्यूजलाइन

(पूजा/सलोनी) पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया के निवास स्थान पर हुए ग्रेनेड हमले को लेकर पंजाब लीडरशिप ने सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू, पंजाब प्रधान सुनील जाखड़, पूर्व विधायक शीतल अंगुराल, केडी भंडारी, पूर्व पंजाब प्रधान अश्वनी कुमार शर्मा, जिला प्रधान सुशिल शर्मा सहित अन्य नेता मौजूद रहे।

इस दौरान सुनील जाखड़ ने कहा कि पंजाब में बम ब्लास्ट का मसला कई दिनों से चलता आ रहा है, कांगेस और आप की आपस जुगलबंदी है। पहले यह ही पंजाब पुलिस थी, जिसने आतंकवाद को खत्म किया था, लेकिन मौजूदा स्तिथि पंजाब पुलिस की बहुत क्या है, यह सभी के सामने है। पंजाब में 14 हमले ग्रेनेड के हो चुके है। कुर्सी पर बैठे अफसर काम नही कर रहे है। आगे उन्होंने कहा कि सीएम भगवंत मान अपने हाथ खड़े कर दे, पंजाब को रोलो न इन्हें संभालना चाहिए।

भगवंत मान और डीजीपी पंजाब पर बहुत सवालियां निशान उठाये है, पंजाब में खतरे की घण्टी बज रही है। बीजीपी अपनी जिम्मेदारी को समझती है, इसी वजह से अब पंजाब में अमन और कानून को बनाये रखने के लिए कुछ ठोस कदम उठाये जायेगे। दिल्ली के पूर्व सीएम अरविन्द केजरीवाल, मनीष सिसोदिया जैसे बड़े नेता खुद नशे का करप्शन करते है, नशा, टारगेट किलिंग जेलों से चल रही है।

Related posts

Jalandhar: IPS अधिकारी आतिश भाटिया ने संभाला ACP नॉर्थ का कार्यभार

कांग्रेस का ईडी दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन, BJP के खिलाफ खोला मोर्चा

दूध उत्पादकों का अनोखा प्रदर्शन, सहकारिता भवन के बाहर फेंका दूध