BJP ने कई बड़े नेताओं पर जताया विश्वास, नियुक्त किए हलका इंचार्ज

दोआबा न्यूज़लाईन (पंजाब/राजनीति)

(पंजाब) लोकसभा चुनाव को लेकर हर पार्टी जोरो से प्रचार कर रही है। इसी कड़ी में भाजपा ने कई बड़े नेताओ का कई जिम्मेदारियां सौंपी है।
भारतीय जनता पार्टी ने 13 हलकों के इंचार्ज और कंवीनरों की सूची जारी कर दी है। पार्टी से नाराज चल रहे विजय सांपला को बीजेपी ने लुधियाना की कमान सौंपी है। इसी तरह बठिंडा में बीजेपी ने दो इंचार्ज/ कोइंचार्ज नियुक्त किए हैं।

जिसमें दयाल सोढ़ी और शिवराज चौधरी का नाम शामिल है। वहीं, जालंधर की कमान पूर्व एमएलए केडी भंडारी, अमृतसर में अविनाश खन्ना और फिरोजपुर में सुंदर श्याम अरोड़ा को नियुक्त किया गया है।

Related posts

पटियाला अस्पताल से डिस्चार्ज हुए किसान नेता डल्लेवाल, बोले- आने वाले दिनों में तेज होगा आंदोलन

नशे को लेकर DC और पुलिस कमिश्नर ने दी चेतावनी

राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने छठे राजेश्वरी कला महाउत्सब का किया उद्धघाटन