जालंधर में भाजपा की पार्षद AAP में हुई शामिल, छुआ बहुमत का आंकड़ा

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: (पूजा मेहरा) जालंधर में नगर निगम चुनाव को सम्पन्न हुए 19 दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक शहर का मेयर चुना नहीं गया है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी लगातार बढ़त बना रही है। आज भी भाजपा की एक पार्षद ने झाड़ू का दामन थाम लिया है।

बताते चलें कि भाजपा से पार्षद चुनी गई सत्या रानी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई है। सत्या रानी अपने परिवार के साथ आप में शामिल हुईं। वह भाजपा की टिकट पर पार्षद बनी। उनके आप में शामिल होने से आम आदमी पार्टी ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है। हालांकि चर्चा है कि आम आदमी पार्टी विपक्षी दलों के 2 से 3 और पार्षदों को तोड़ने की कोशिश में है। ताकि एक मजबूत जमीन तैयार की जा सके। इस ज्वाइनिंग में कैबिनेट मंत्रियों की अहम भूमिका बताई जा रही है।

Related posts

Jalandhar: बिलगा पुलिस ने काबू किए 2 नशा तस्कर, 60 ग्राम हेरोइन बरामद

पंजाब में AAP ने हर जिले में नियुक्त किये कॉर्डिनेटर, नशे के खात्मे को लेकर उठाया कदम

परिवार सहित भारत पहुंचे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, दिल्ली एयरपोर्ट पर गॉर्ड ऑफ ओनर से हुआ स्वागत