BJP ने पानी के मुद्दे को लेकर ”आप” सरकार का फूंका पुतला, बोले-आप सरकार की नालायकी के कारण आई पानी की समस्या

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर : हरियाणा को पानी देने के विवाद के बीच भाजपा पंजाब की तरफ से आम आदमी पार्टी की सरकार का पुतला फूक कर प्रदर्शन किया है। भाजपा के पूर्व विधायक केडी भंडारी ने कहा कि आप की सरकार पंजाबियों को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब के पानी को लेकर भाजपा पंजाब का स्टैंड क्लियर है। उन्होंने कहा कि यह समस्या आप सरकार की वजह से ही आई है। अगर आप सरकार इसको लेकर सही से पहले ही काम कर लेती तो पानी की समस्या नहीं आती।

उन्होंने कहा कि पंजाब के पानी को लेकर उनका स्टैंड बिल्कुल क्लियर है। पहले पंजाब का पानी पंजाबियों की जरूरत के लिए इस्तेमाल होगा। इसके बाद ही दूसरे राज्यों का पानी दिया जाना चाहिए।

Related posts

संस्कृति KMV स्कूल के विद्यार्थी खेलो इंडिया अस्मिता लीग सॉफ्ट टेनिस में बने चैंपियन

जालंधर के इन पुलिस अधिकारियों के हुए तबादले, देखें List…

पंजाब ने केंद्र से 250 करोड़ रुपये के मनरेगा फंड को तुरंत जारी करने की मांग की