BJP ने पानी के मुद्दे को लेकर ”आप” सरकार का फूंका पुतला, बोले-आप सरकार की नालायकी के कारण आई पानी की समस्या

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर : हरियाणा को पानी देने के विवाद के बीच भाजपा पंजाब की तरफ से आम आदमी पार्टी की सरकार का पुतला फूक कर प्रदर्शन किया है। भाजपा के पूर्व विधायक केडी भंडारी ने कहा कि आप की सरकार पंजाबियों को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब के पानी को लेकर भाजपा पंजाब का स्टैंड क्लियर है। उन्होंने कहा कि यह समस्या आप सरकार की वजह से ही आई है। अगर आप सरकार इसको लेकर सही से पहले ही काम कर लेती तो पानी की समस्या नहीं आती।

उन्होंने कहा कि पंजाब के पानी को लेकर उनका स्टैंड बिल्कुल क्लियर है। पहले पंजाब का पानी पंजाबियों की जरूरत के लिए इस्तेमाल होगा। इसके बाद ही दूसरे राज्यों का पानी दिया जाना चाहिए।

Related posts

पटेल अस्पताल अब जालंधर में मरीजों को देगा विश्वस्तरीय सुविधाएं, Rejum और SpyGlass तकनीक की शुरुआत की

DAVIET लाइफ स्किल्स जेनरेशन सेल द्वारा मानसिकता और नेतृत्व पर एक सत्र का किया गया आयोजन

DC ने अधिकारियों सहित गांव मंडाला छन्ना स्थित धुस्सी बांध का किया दौरा