दार्जिलिंग में बड़ा ट्रेन हादसा, कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकराई मालगाड़ी

दोआबा न्यूज़लाईन (कोलकाता/देश)

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। जहां कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी है। इस हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई है और कई घायल हुए हैं। मौके पर राहत एवं बचाव का कार्य जारी है। आपदा टीमें भी घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। हादसा जलपाईगुड़ी स्टेशन के करीब निजबाड़ी स्टेशन के पास हुआ है। फ़िलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

मिली जानकारी अनुसार नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे (NFR) के अधिकारी ने बताया कि सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस सोमवार सुबह न्यू जलपाईगुड़ी के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई। कटिहार डिवीजन के डिवीजनल रेलवे मैनेजर (DRM) ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे यह हादसा हुआ है।

Related posts

रेलयात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने समर स्पेशल रेलगाड़ियों की संख्या में की वृद्धि

थाईलैंड में समुद्र में जा गिरा पुलिस विमान, हादसे में 6 पुलिस अधिकारियों की मौत

Jalandhar: पहलगाम में टूरिस्ट पर हुए आतंकी हमले के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी (शहरी) ने निकाला कैंडल मार्च