दार्जिलिंग में बड़ा ट्रेन हादसा, कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकराई मालगाड़ी

दोआबा न्यूज़लाईन (कोलकाता/देश)

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। जहां कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी है। इस हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई है और कई घायल हुए हैं। मौके पर राहत एवं बचाव का कार्य जारी है। आपदा टीमें भी घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। हादसा जलपाईगुड़ी स्टेशन के करीब निजबाड़ी स्टेशन के पास हुआ है। फ़िलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

मिली जानकारी अनुसार नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे (NFR) के अधिकारी ने बताया कि सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस सोमवार सुबह न्यू जलपाईगुड़ी के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई। कटिहार डिवीजन के डिवीजनल रेलवे मैनेजर (DRM) ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे यह हादसा हुआ है।

Related posts

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नया फैसला, H-1B वीजा हुआ महंगा, भारतीयों पर भी होगा असर

आईफोन लवर्स के लिए Good News, भारत में आज से स्टोर्स पर उपलब्ध होगा I-Phone 17

भारतीय रेलवे में 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चलेगा ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान