यूट्यूबर रोजर संधू के घर में ग्रेनेड अटैक में हुआ बड़ा खुलासा, फौजी ने दी थी ट्रेनिंग

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर : गांव रसूलपुर में बीती 16 मार्च को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नवदीप सिंह उर्फ रोजर के घर हैंड ग्रेनेड फेंकने वाले 19 साल के आतंकी हार्दिक को इंस्टाग्राम के जरिए ट्रेनिंग देने वाले फौजी सुखचैन सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। देहात पुलिस ने फौजी सुखचैन सिंह को जम्मू-कश्मीर के राजौरी में नौशेरा सेक्टर से उठाया है। हार्दिक को फौजी से ट्रेनिंग लेने का लिंक मध्यप्रदेश से आया था। श्री मुक्तसर साहिब के गांव महान बद्दार के रहने वाले फौजी सुखचैन सिंह के 3 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। एक मोबाइल में ट्रेनिंग से जुड़े सबूत मिले हैं। यह ट्रेनिंग इंस्टाग्राम के जरिए दी गई थी। पुलिस ने सुखचैन सिंह को कोर्ट में पेशकर यह कहकर 10 दिन का रिमांड मांगा कि सुखचैन से पूछताछ करनी है कि वह किसके टच में है और उसने किसके कहने पर हार्दिक को ट्रेनिंग दी थी। कोर्ट ने फौजी को 5 दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया है। फौजी से आईबी के साथ-साथ सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। वहीं, एसआईटी के चीफ एसपी सरबजीत राय ने कहा-फौजी को रिमांड पर लिया गया है।

हार्दिक ने रिमांड के दौरान खुलासा किया था कि जीशान अख्तर ने उसे टारगेट दिया था। उसे एक इंस्टाग्राम का एक लिंक आया था। वह खुद हैरान था कि आर्मी की वर्दी पहने शख्स ने उसे ऑनलाइन ट्रेनिंग दी थी। उसने हाथ में ग्रेनेड पकड़ कर बताया था कि कैसे पिन निकाल कर फेंकनी है। हार्दिक ने खुलासा किया था कि ट्रेनिंग देने वाले शख्स ने उसे कहा था कि वह फौज का बंदा है, कभी ट्रेनिंग गलत नहीं देगा। फौजी का नाम सामने आने के बाद उसे केस में नामजद कर लिया था। हार्दिक के मोबाइल में लिंक मिल गए थे

Related posts

खुशखबरी! जल्द जनता के हवाले होगी लम्मा पिंड-जंडू सिंघा रोड, DC ने दिए आदेश

अमेरिका में पकड़ा गया मोस्ट वांटेड आतंकी हैप्पी पासिया, पंजाब में कई घटनाओं को दे चुका है अंजाम

फिल्म ‘जाट’ को लेकर जालंधर में बवाल, अभिनेता सन्नी देओल और रणदीप हुड़्डा सहित अन्यों पर FIR दर्ज