बड़ी खबर: पंजाब प्रधान जाखड़ गिरफ्तार, विरोध में BJP वर्कर्स और पुलिस में हुई धक्कामुक्की

दोआबा न्यूजलाइन

फाजिल्का: बीजेपी पंजाब प्रधान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने धरना प्रदर्शन कर रहे सुनील जाखड़ को हिरासत में ले लिया है। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं और जाखड़ को गिरफ्तार करने आई पुलिस के बीच धक्कामुक्की भी हुई है। कहा यह भी जा रहा है कि जाखड़ के साथ पुलिस ने कई वर्करों को भी हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने सुनील जाखड़ को अबोहर के काला टिब्बा रोड पर हिरासत में लिया है।

इस दौरान उन्होंने जाखड़ ने कि उन्हें गिरफ्तार होने की परवाह नहीं है। वह लोगों को केंद्र की योजनाओं के बारे में बताकर गरीब लोगों को लाभ पहुंचाने आए थे, लेकिन पंजाब सरकार हमें रोक रही है।

फाजिल्का कैंप में शामिल होने जा रहे BJP पंजाब प्रधान जाखड़ को पुलिस ने रोका, BJP राज्य में कर रही पुतला फूंक प्रदर्शन

पंजाब में फिर एक बार सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच राजनितिक खींचतान शुरू हो गई है। बीते दिन पंजाब के जालंधर जिले में सत्ताधारी पार्टी के आदेश पर पुलिस ने बीजेपी के बड़े नेताओं को केंद्र सरकार की योजनाओं के संबंध में ग्रामीण इलाकों में जागरूकता कैंप लगाने पहुंचे 3 नेताओं को जबरन हिरासत में ले लिया। जिसके विरोध में पुरे पंजाब में भाजपा द्वारा प्रदर्शन किये जा रहे हैं। बीजेपी ने ऐलान किया है कि हम आगे भी कैंप लगाएंगे। हम कोई गलत काम नहीं कर रहे है। वहीं, बीजेपी द्वारा आज पूरे पंजाब के 117 जिलों में पंजाब सरकार के खिलाफ अर्थी फूक प्रदर्शन किया जाएगा।

भाजपा ने कहा कि उनका यह जागरूकता कार्यक्रम किसी भी कीमत पर रुकना नहीं चाहिए। इसी कड़ी में आज बीजेपी के प्रधान सुनील जाखड़ फाजिल्का के गांव रायपुर में जागरूकता कैंप में शामिल होने जा रहे थे। लेकिन उन्हें पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया।

जानकारी के अनुसार कैंप में जाने से रोकने के बाद सुनील जाखड़ ने वहीं बैठकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। उनके साथ पूर्व सेहत मंत्री सुरजीत कुमार ज्याणी समेत काफी संख्या में भाजपा नेता वहां पर पहुंच गए है। वहीं कल की गिरफ़्तारी के विरोध में बीजेपी द्वारा आज पूरे पंजाब के 117 जिलों में पंजाब सरकार के खिलाफ अर्थी फूक प्रदर्शन किया जाएगा। जबकि भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ का कहना है कि आज फाजिल्का जिले के गांव रायपुर में उसी जगह पर गरीबों के हित के लिए पार्टी दोबारा कैंप लगाएगी, जिस कैंप से पार्टी के नेताओं को मान सरकार की पुलिस ने उठा लिया है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि वह खुद इस कैंप में जाएंगे।

दरअसल बीजेपी सीधे लोगों को केंद्र की योजनाओं के लिए सरकार के पोर्टल पर रजिस्टर करवा रही है। इस पर पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने आपत्ति जताई है। राज्य सरकार का कहना है कि यह काम राज्य सरकार का है और इससे डेटा लीक होने का खतरा है। सवाल उठाया जा रहा है कि कोई राजनीतिक पार्टी कैसे लोगों को रजिस्टर कर सकती है। वीरवार को भी बीजेपी के कई नेताओं पुलिस हिरासत में लिया है।

Related posts

शिमला में कांग्रेस कार्यालय में हंगामा, आमने-सामने आए CM सुक्खू-विक्रमादित्य समर्थक

केंद्र सरकार द्वारा राशन कार्ड धारकों के नाम सूची से हटाने को लेकर कैबिनेट मंत्री भगत ने BJP पर साधा निशाना

जालंधर शहर में बरसात के मौसम में नगर निगम के सारे इंतजाम हुए फेल: कांग्रेस