जालंधर से बड़ी खबर, नहर में मिला शव, हत्या की आशंका

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां गदईपुर नहर के पास युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। फ़िलहाल मृतक की पहचान नहीं हुई है। राहगीरों ने नहर में तैरते हुए शव को देखते ही पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच लोगों की मदद से शव को बाहर निकला। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि शव भोगपुर से तैरते हुए जालंधर आया।

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। मृतक के कमर के बीच में रस्सी बंधी हुई थी। जिससे यह मामला हत्या कर शव को नहर में फेंकने का लग रहा है। पुलिस जांच के बाद ही आगे का कुछ पता लग पाएगा। शव गदईपुर पुल के पास आकर फंस गया। मृतक ने हल्के रंग की टी-शर्ट और काले रंग का पायजामा पहना हुआ था।

Related posts

जालंधर : आतंकी पन्नू के कहने पर अंबेडकर जी की प्रतिमा पर अपमानजनक शब्द लिखने वाले 2 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ अभियान के तहत जालंधर प्रशासन ने प्राइवेट नशा छुड़ाओ केंद्र को छापेमारी कर किया सील

DAVIET में राष्ट्रीय गणित दिवस का उत्साहपूर्ण किया गया आयोजन