शुक्रवार 20 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी
दोआबा न्यूजलाइन
दिल्ली: दिल्ली में स्कूलों में बम थ्रेट आने का सिलसिला जारी है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह-सुबह फिर दिल्ली के 20 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि स्कूलों को धमकी भरे ईमेल आए हैं, जिनमें ईमेल भेजने वाले ने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी है। जिससे छात्रों और अभिभावकों में दहशत फैल गई। दिल्ली में आए दिन स्कूल, कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल भेज के डराया जा रहा है, जिसके बाद से स्कूल स्टाफ और बच्चे स्कूल आने से डर रहे हैं।
बता दें कि इस हफ्ते यह चौथा दिन है जब राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं। वहीं अब तक दक्षिण दिल्ली के समरफील्ड इंटरनेशनल स्कूल, पीतमपुरा में मैक्सफोर्ट जूनियर स्कूल और गुरु नानक स्कूल, द्वारका के सेंट थॉमस स्कूल, जीडी गोयनका स्कूल और द्वारका इंटरनेशनल स्कूल, पश्चिम विहार के रिचमंड स्कूल और रोहिणी के छह स्कूलों – सेक्टर 3 के एमआरजी स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेक्टर 24 के सॉवरेन पब्लिक स्कूल और हेरिटेज पब्लिक स्कूल, सेक्टर 9 के आईएनटी पब्लिक स्कूल तथा सेक्टर 3 स्थित अभिनव पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के पश्चिम विहार स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल में आज तड़के सुबह बम होने की सूचना मिली। सूचना ई-मेल के जरिए तड़के 4.55 बजे मिली थी। वहीं इस धमकी भरे ईमेल के मिलने के बाद तुरंत इसकी सुचना पुलिस को दी गई। सुचना पाकर पुलिस, बम निरोधक दस्ता, श्वान दस्ता और दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए और स्कूल के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई है। हालाँकि अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। जांच अभियान पूरा होने के बाद ही छात्रों को स्कूल में प्रवेश की इजाजत होगी। वहीं रोहिणी सेक्टर तीन स्थित अभिनव पब्लिक स्कूल को भी बम की धमकी मिली है।
बताया जा रहा है कि स्कूल द्वारा अभिभावकों को भेजे गए एक ईमेल में लिखा है कि बम की धमकी मिलने के कारण और पुलिस की सलाह के अनुसार सरदार पटेल विद्यालय आज बंद रहेगा। बम निरोधक दस्ता परिसर की गहन जांच की। बताया यह भी जा रहा है कि सेंट थॉमस स्कूल को बम से उड़ाने की यह धमकी 24 घंटे से भी कम समय में दूसरी बार दी गई। कुल मिलाकर दिल्ली के नौ स्कूलों को बम धमकी के 10 ईमेल प्राप्त हुए हैं।
वहीं दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग ने जानकारी देते हुए कहा कि जांच चल रही है। पिछले तीन दिनों में दिल्ली के दस स्कूलों और एक कॉलेज को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की और स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया।