दोआबा न्यूज़लाईन
देश: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने एक बड़ी घोषणा की है। बताया जा रहा है कि RBI जल्द 100 और 200 के नोट बदलने वाले है। लेकिन आपको घबराने की जरुरत नहीं है क्योंकि RBI ने कहा है कि इससे पहले से जारी 100 और 200 के नोट जायज मुद्रा रहेंगे और यह ऐसे ही चलते रहेंगे। इन्हें बंद नहीं किया जाएगा। इसकी जानकारी केंद्रीय बैंक ने मंगलवार को दी है।
जानकारी के अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक का कहना है कि जल्द ही 100 और 200 रुपए नए नोट जारी किए जाएंगे, जिन पर गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे। इसके साथ ही नए नोटों का डिजाइन महात्मा गांधी नई सीरीज के 100 और 200 रुपए के बैंक नोटों जैसा ही है।
गौरतलब है कि के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा ने दिसंबर 2024 को पुराने गवर्नर शक्तिकांत दास की जगह पर गवर्नर का पद संभाला था। अब नए जारी होने वाले नए 100 और 200 रुपए के नोटों पर नए गवर्नर के हस्ताक्षर होंगे। जबकि इनका डिजाइन महात्मा गांधी की नई सीरीज जैसे होगा। इसके अलावा रंग व पैटर्न पहले की तरह ही रहेगा। वहीं जानकारी यह भी है कि RBI जल्द ही 50 रुपए के नए नोट भी जारी करेगा।