जालंधर पुलिस का बड़ा चेकिंग अभियान, ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले वाहनों के काटे चालान

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: जालंधर के पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के निर्देशानुसार आज कमिश्नरेट पुलिस ने शहर के मिल्कबार चौक में हाईटेक नाका लगाया गया। आला अधिकारियों का कहना है कि 26 जनवरी के चलते और पुलिस कमिश्नर साहब के निर्देशानुसार यह नाका लगाया गया है। उन्होंने बताया कि नाके के दौरान वाहनों की जांच की गई, कई गाड़ियों को बॉन्ड किया गया है और कईयों के चालान भी काटे गए हैं।

वहीं नाके के दौरान पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि अगर इसी तरह दोपहिया या चारपहिया वाहन काली फिल्म लगाकर चलेंगे तो हर हाल में आगे भी उनके चालान काटे जाएंगे। नाके के दौरान पुलिस ने बिना हेलमेट, ट्रिपल सवारी, लइसेंस के बिना और गाड़ियों पर लगी ब्लैक फिल्म वाले वाहनों को रोका गया। इस दौरान दोषी पाए जाने वाले वाहनों के पुलिस ने चालान भी काटे।

गौरतलब है कि इससे पहले भी जालंधर के पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के दिशा-निर्देशों पर जालंधर पुलिस शहर में जगह-जगह विशेष नाके लगा चुकी है। जहां पुलिस ने ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले वाहनों के कई चालान काटे थे। पुलिस ने ये विशेष मुहिम शहर में ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालों पर नकेल कसने के लिए चलाई है।    

Related posts

जालंधर : नगर निगम का गुड़ मंडी के व्यापारी के गोदाम पर एक्शन, सामान जब्त

जालंधर ED ने कांग्रेसी विधायक की 22.02 करोड़ की संपत्ति की जब्त, जानें पूरा मामला

Daily Horoscope : आज के दिन इन राशियों के भाग्य का सूरज होगा उदय