शिरोमणि अकाली दल को बड़ा झटका, 90 प्रतिशत नेताओं ने दिया इस्तीफा

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: जालंधर की शिरोमणि अकाली दल शहरी इकाई में बड़ी फुट दिखाई दे रही है। जानकारी के अनुसार जिला स्तर पर प्रधान नियुक्ति करने में वरिष्ठ नेताओं और समर्पित कार्यकर्त्ताओं की अनदेखी के विरोध में लगभग 90 प्रतिशत नेताओं ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया है। जिन्होंने इस्तीफा दिया है उनमें जिला, सर्कल और विंग स्तर के नेता शामिल हैं। पार्टी में इस सामूहिक इस्तीफे ने ज़िला संगठन को झकझोर कर रख दिया है और भविष्य में इससे उपजी राजनीतिक स्थिति पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।

बताया जा रहा है कि इस विरोध में जिला अकाली दल के वरिष्ठ पदाधिकारी, बी.सी. विंग और एस.सी. विंग के ज़िला प्रधान, शहरी अकाली दल के नेता, सर्कल प्रधान और अन्य ज़िम्मेदार पदाधिकारी शामिल हैं। दरअसल नेताओं ने ये आरोप लगाया कि पार्टी में स्वार्थी, मौकापरस्त और दल-बदलू नेताओं को अहमियत दी जा रही है और सालों से ईमानदारी और मेहनत से काम कर रहे कार्यकर्त्ताओं की अनदेखी की जा रही है।

इस समीहिक इस्तीफा देने वालों में रणजीत सिंह राणा (पी.ए.सी. सदस्य), परमजीत सिंह रेरू (पूर्व पार्षद), हरिंदर ढींढसा (युवा अकाली दल), सतिंदर सिंह पीता (बी.सी. विंग ज़िला प्रधान), भजन लाल चोपड़ा (एस.सी. विंग ज़िला प्रधान) समेत लगभग 150 से अधिक प्रमुख नेता और कार्यकर्त्ता शामिल हैं। वहीं महिला नेताओं में बलविंदर कौर लुथरा, सतनाम कौर, लखविंदर कौर, रीता चोपड़ा, पुष्पा देवी, आशा रानी, मनजीत कौर और अन्य महिलाओं ने भी सामूहिक त्यागपत्र दिया है।

Related posts

जालंधर में बोलेरो कार चालक का पंजाब पुलिस ने किया हेलमेट का चालान

जालंधर : पुलिस ने हत्या के आरोप में 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

Jalandhar: कमिश्नरेट पुलिस द्वारा सेंट्रल और मॉडल टाउन इलाकों में चलाया गया CASO अभियान, 2 FIR दर्ज