जालंधर सेंट्रल में अकाली दल को बड़ा झटका, सर्कल प्रधान मंगा सिंह हुए कांग्रेस में शामिल

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर: सेंट्रल हलके में शिरोमणि अकाली दल बादल को उस समय बड़ा झटका लगा, जब अकाली दल के सर्कल अध्यक्ष मंगा सिंह मुधड़ कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए।

इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी शहरी के अध्यक्ष राजिंदर बेरी, सीनियर कांग्रेस नेता जगदीश कुमार दकोहा, मनदीप कुमार जस्सल, विजय कुमार दकोहा, मनु बडिंग, सोम राज सोमी, सुभाष अग्रवाल, एडवोकेट परमिंदर विज, सुनील कुमार दकोहा, आनंद बिट्टू, कूकी कपूर, दीपक लांबा, लाडी मुधड़, शेरा कनोजिया मौजूद थे।

इस मौके पर मंगा सिंह मुधड़ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मुझे जो जिम्मेदारी सौंपेगी, उसे मैं पूरी मेहनत और लगन से निभाऊंगा।

Related posts

टाइम्स ऑफ़ इंडिया और जालंधर ट्रैफिक पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

किसानों ने किया कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत के घर का घेराव

Jalandhar: मुस्लिम समुदाय में ईद-उल-फितर की धूम, सांसद चन्नी और ADGP फारुकी ने समुदाय के लोगों के साथ अदा की नमाज