शहर में कूड़े को लेकर बड़ी कार्रबाई

निगम के हेल्थ बिभाग ने किया 25 -25 हज़ार का जुर्माना

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर / शहर)

जालंधर : महानगर में शुक्रवार को निगम के हेल्थ विभाग ने डॉ कृष्ण शर्मा की अगुबाई में शहर के 5 जगहों पर कूड़े को लेकर जाँच की गई। जिसमें शहर के कुछ नामी होटल शामिल है। जाँच के दौरान पाया गया कि कुछ होटल कूड़े की मैनेजमेंट को लेकर एतिहात बरत रहे है, उनको निगम की टीम ने कूड़े की क्षमता को सुधारने को कह दिया ,लेकिन शहर के कुछ होटल ऐसे भी थे जहाँ पर कूड़े के प्रबंध को लेकर कोई भी एतिहात नहीं बरती जा रही थी। कुछ जगह पर मशीन लगी हुई थी लेकिन वह मशीन काम नहीं कर रही थी। जिसको देखते हुए निगम टीम ने तुरंत प्रभाव से कार्रबाई करते हुए नोटिस जारी कर दिए।
मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम कमिश्नर गौतम जैन के आदेशों अनुसार निगम के हेल्थ विभाग ने शुक्रवार को कूड़े प्रबंध को लेकर शहर में अलग – अलग जगहों पर कार्रबाई की , जिसमें शहर के 3 होटलों को 25 -25 हज़ार का जुर्माना किया गया। यह जुर्माना कूड़े के प्रबंध की मिस मैनेजमेंट को लेकर किया गया।

Related posts

पंजाब की AAP सरकार हर मुद्दे पर रही विफल: राजिंदर बेरी

DAVIET ने नवाचार और प्रेरणा के साथ मनाया Engineers Day 

जालंधर ग्रामीण पुलिस ने सुलझाई NRI अपहरण मामले की गुत्थी, 2 आरोपी गिरफ्तार