शहर में कूड़े को लेकर बड़ी कार्रबाई

निगम के हेल्थ बिभाग ने किया 25 -25 हज़ार का जुर्माना

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर / शहर)

जालंधर : महानगर में शुक्रवार को निगम के हेल्थ विभाग ने डॉ कृष्ण शर्मा की अगुबाई में शहर के 5 जगहों पर कूड़े को लेकर जाँच की गई। जिसमें शहर के कुछ नामी होटल शामिल है। जाँच के दौरान पाया गया कि कुछ होटल कूड़े की मैनेजमेंट को लेकर एतिहात बरत रहे है, उनको निगम की टीम ने कूड़े की क्षमता को सुधारने को कह दिया ,लेकिन शहर के कुछ होटल ऐसे भी थे जहाँ पर कूड़े के प्रबंध को लेकर कोई भी एतिहात नहीं बरती जा रही थी। कुछ जगह पर मशीन लगी हुई थी लेकिन वह मशीन काम नहीं कर रही थी। जिसको देखते हुए निगम टीम ने तुरंत प्रभाव से कार्रबाई करते हुए नोटिस जारी कर दिए।
मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम कमिश्नर गौतम जैन के आदेशों अनुसार निगम के हेल्थ विभाग ने शुक्रवार को कूड़े प्रबंध को लेकर शहर में अलग – अलग जगहों पर कार्रबाई की , जिसमें शहर के 3 होटलों को 25 -25 हज़ार का जुर्माना किया गया। यह जुर्माना कूड़े के प्रबंध की मिस मैनेजमेंट को लेकर किया गया।

Related posts

अमेरिका द्वारा भारत पर 26% टैरिफ लगाने से जालंधर के उद्योग जगत में रोष, इंजीनियरिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन ने जताया विरोध

सांझ मॉडल टाउन मार्केट शॉपकीपर्स एसोसिएशन ने चुना नया अध्यक्ष

6th बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने थाईलैंड पहुंचे PM मोदी, एयरपोर्ट पर जोरों-शोरों से हुआ स्वागत