जालंधर पुलिस की बड़ी उपलब्धि, गोल्डी बराड़ के 7 गुर्गे गिरफ्तार

आरोपियों में एक पुलिस मुलाजिम भी शामिल

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: पंजाब की जालंधर देहात पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए ए कैटेगरी क्रिमिनल गोल्डी बराड़ और रवि बलाचौरिया के सात साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक पुलिस मुलाजिम भी शामिल हैं। जो उक्त आरोपियों की क्राइम में मदद करता था। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से चार अवैध हथियार, सात जिंदा कारतूस, 1000 अल्प्राजोलम टैबलेट समेत अन्य सामान बरामद किया है। आरोपियों की लग्जरी गाड़ी भी जब्त कर ली गई है। इस संबंध में प्रेस वार्ता कर जालंधर देहात पुलिस के एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख ने जानकारी दी है।

वहीं एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख ने बताया कि एसपी जसरूप कौर बाठ की देखरेख में एक ऑपरेशन चलाया गया। पुलिस ने विदेश में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के सात गुर्गों को गिरफ्तार किया गया है। इस गैंग का किंगपिन अंकुश सभरवाल है। जानकारी के अनुसार आरोपी होशियारपुर और जालंधर में चार मर्डर करने की फिराक में थे। दोनों जगह पर दो दो मर्डर करने थे। जानकारी के अनुसार उन्होंने बताया कि सभी आरोपी रेगुलर किसी ए कैटेगरी गैंगस्टर के टच में थे।

जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किया गया पुलिस मुलाजिम नकोदर सदर थाने में तैनात था। जोकि कॉन्स्टेबल था और गैंगस्टरों को लॉजिस्टिक स्पोर्ट देता था। गिरफ्तार किए गए कॉन्स्टेबल की पहचान आर्यन सिंह के रूप में हुई है। जिसे पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है। करीब तीन लोग फिलहाल इस गैंग के साथी और हैं, जोकि फरार चल रहे हैं। आरोपी गोल्डी बराड़ के साथी लवप्रीत उर्फ लाडी के टच में थे, जिनके कहने पर आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम देना था।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोहल्ला ऋषि नगर नकोदर (जालंधर) के रहने वाले अंकुश सभरवाल उर्फ ​​भाया पुत्र रमेश कुमार, पंकज सभरवाल उर्फ ​​पंकू पुत्र रमेश कुमार, विशाल सभरवाल उर्फ ​​भदथु पुत्र जंग बहादुर, हरमनप्रीत सिंह उर्फ ​​हरमन पुत्र बलदेव सिंह, जसकरण सिंह पुरेवाल उर्फ ​​करण उर्फ ​​जस्सा पुत्र तेजा सिंह, अरियान सिंह पुत्र राजिंदर सिंह निवासी गांव नवाजीपुर शाहकोट के रूप में हुई है। वहीं फरार चल रहे आरोपियों में करण सभरवाल उर्फ ​​कन्नू निवासी ऋषि नगर, नकोदर, दलबीर सिंह उर्फ ​​हरमन उर्फ ​​भोला उर्फ ​​लंगड़ा पुत्र शिंगारा सिंह निवासी मोहल्ला गोंसा, नकोदर, होशियारपुर निवासी दीबू के नाम शामिल हैं।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने व्यापक यातायात अभियान चलाया, वाहनों की जांच के साथ काटे गए चालान

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश