भारत-पाक बॉर्डर पर फिर से शुरू होगी ‘बीटिंग रिट्रीट’ सेरेमनी, नहीं खोले जाएंगे सरहदी गेट

दोआबा न्यूज़लाइन

अमृतसर: भारत-पाकिस्तान के बीच बीते दिनों बने युद्व जैसे हालात के चलते पंजाब के बॉर्डरों पर होने वाली रिट्रीट सेरेमनी बीते 7 मई से स्थगित कर दी गई थी। दोनों देशों के बीच स्थिति में सुधार आने के चलते फिर से आज यानि 20 मई से ‘बीटिंग रिट्रीट’ सेरेमनी को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) शुरू करने जा रही है। परेड समारोह अमृतसर के अटारी-वाघा, फिरोजपुर के हुसैनीवाला और फाजिल्का के सदकी बॉर्डर पर आयोजित होता है, जो भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर रोज सैन्य शौर्य का प्रतीक बन चुका है।

जानकारी के अनुसार समारोह को कुछ बदलावों के साथ फिर से बहाल किया गया है। नए बदलावों के अनुसार अब ‘बीटिंग रिट्रीट’ सेरेमनी दौरान सरहदी गेट नहीं खोले जाएंगे, अब भारत-पाकिस्तान के सुरक्षाबलों के बीच सामान्य रूप से होने वाला हैंडशेक भी नहीं होगा। हालांकि समारोह की पारंपरिक सैन्य गत्यात्मकता बरकरार रहेगी, लेकिन सीमापार तालमेल सीमित रहेगा। वहीं अगर बात करें झंडों को शाम को उतारने की तो दोनों तरफ से जवान बंद गेटों के आर-पार खड़े होकर ही अपने-अपने देश के झंडे को उतारेंगे।

Related posts

जालंधर के डॉ. अंबेडकर नगर के लोगों के साथ राजनीति कर रही है AAP सरकार : राजिंदर बेरी, पूर्व MLA

जगराओं कबड्डी खिलाड़ी हत्या केस: फेसबुक पर 2 युवकों ने पोस्ट डालकर ली जिम्मेदारी

जालंधर में श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशपर्व के उपलक्ष्य में आज निकलेगा भव्य नगर कीर्तन, रुट डाइवर्ट