बरनाला से MLA और कैबिनेट मंत्री हेयर ने अपने पद से दिया इस्तीफा

दोआबा न्यूज़लाईन

पंजाब: संगरूर से आप पार्टी के सांसद और बरनाला से एमएलए गुरमीत सिंह मीत हेयर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को भेजा था। जिसे राजयपाल द्वारा स्वीकार कर लिया गया है। बता दें कि मीत हेयर ने संगरूर से आप पार्टी का सांसद चुने जाने के बाद अपने पद से इस्तीफा दिया है।

गौर करने योग्य है कि पंजाब से आप के तीन सांसद चुने गए हैं। जिनमें से संगरूर से गुरमीत सिंह मीत हेयर ने चुनाव लड़ा और पूर्व निर्दलीय सांसद सिमरनजीत सिंह मान को हराकर जीत हासिल की थी। जिसके बाद अब सीट खाली होने के बाद चुनाव आयोग द्वारा जल्द ही इस सीट पर उपचुनाव कराया जाएगा।

बता दें कि संगरूर ही नहीं बल्कि गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक से विधायक सुखजिंदर रंधावा, गिद्दड़बाहा से अमरिंदर सिंह राजा वडिंग और होशियारपुर से डॉ. राज कुमार चब्बेवाल के संसद में पहुंचने के बाद यहां भी उपचुनाव होने हैं। जबकि जालंधर में शीतल अंगुराल के इस्तीफे के बाद अगले महीने 10 जुलाई को चुनाव होने हैं।

Related posts

राहुल गाँधी को “आतंकी” कहने के बयान पर बुरे फंसे रवनीत बिट्टू, FIR दर्ज

उज्जैन में राष्ट्रपति ने बढ़ाई सफाई मित्र सम्मेलन की शोभा

जालंधर-पठानकोट नेशनल हाइवे पर सीमेंट मिक्सर से टकराई बस, 16 यात्री घायल