अलग हुए बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप, साइना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की भावुक Story

दोआबा न्यूज़लाइन

स्पोर्ट्स: ओलिंपिक मेडल विजेता बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल अपने पति से अलग हो गई हैं। इस बात की जानकारी साइना ने रविवार देर रात अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी डाल कर दी है। उन्होंने कहा कि वह अपने पति और बैडमिंटन प्लेयर पारुपल्ली कश्यप से अलग होने हो गई हैं।

वहीं इंस्टाग्राम पर शेयर की गई स्टोरी में उन्होंने लिखा, ‘बहुत सोच-विचार के बाद, कश्यप और मैंने अलग होने का फैसला किया है।’ साइना ने यह भी लिखा कि “जिंदगी कभी-कभी हमें अलग-अलग दिशाओं में ले जाती है। हम एक-दूसरे के लिए शांति, तरक्की और उबरना चुन रहे हैं। मैं उनके साथ सभी यादों के लिए आभारी हूं और आगे के लिए शुभकामनाएं देती हूं। हमारी निजता को समझने और उसका सम्मान करने के लिए धन्यवाद।”

बता दें कि साइना नेहवाल और कश्यप पारुपल्ली ने 2007 से रिलेशनशिप में रहने के बाद 14 दिसंबर, 2018 को लव मैरिज की थी। दोनों हालांकि वह 2005 से एक-दूसरे को जानते थे। अपने करियर के शुरुआती दिनों में दोनों हैदराबाद के पुलेला गोपीचंद एकेडमी में एक साथ ट्रेनिंग करते थे। सीक्रेट मैरिज के बाद दोनों ने 16 दिसंबर, 2018 को हैदराबाद के नोवोटेल होटल में अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी दी थी। दरअसल साइना ने हैदराबाद में पी. कश्यप से उनके घर पर शादी की थी। जिसमें सिर्फ परिवार के लोग और करीबी दोस्त शामिल हुए थे।

Related posts

मुस्लिम भाईचारे के लिए खुशखबरी, तीर्थयात्रा हज 2026 के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया

इंग्लैंड में भारत की ऐतिहासिक जीत , दूसरे टेस्ट मैच में 336 रन से हराया

कनाडा में कपिल शर्मा ने खोला कप्स कैफे रेस्टोरेंट, सोशल मीडिया पर खूबसूरत इंटीरियर की वीडियो वायरल