मानव सहयोग स्कूल द्वारा सुरक्षित स्पर्श और असुरक्षित स्पर्श पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: मानव सहयोग स्कूल जालंधर ने 20 मई, 2025 को कक्षा 1 से 5 तक के वि‌द्यार्थियों के लिए “सुरक्षित स्पर्श और असुरक्षित स्पर्श” पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान स्कूल की प्रिंसिपल सपना कुमार ने सभी विद्यार्थियों को सुरक्षित स्पर्श और असुरक्षित स्पर्श के बीच का अंतर समझाया और उन्हें अपने सामाजिक जीवन में उनकी मदद करने के लिए प्रेरित किया।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में आत्म-सुरक्षा की भावना पैदा करना था ताकि वे हर कठिन परिस्थिति में स्वयं को तैयार कर सकें। विद्यार्थियों ने प्राचार्या महोदया की सभी बातों को ध्यानपूर्वक सुना और उन्हें अपने दैनिक जीवन में सतर्क रहने का विश्वास दिलवाया।

Related posts

फिर वर्दी हुई दागदार, पंजाब महिला आयोग ने SSP जालंधर को भेजा नोटिस, SHO भूषण मामले में की जल्द कार्रवाई की मांग

जालंधर प्रशासन ने की 56 सड़क हादसों वाले ब्लैक स्पॉट्स की पहचान, DC ने तत्काल सुधार के दिए आदेश

विक्टर फोर्जिंग्स कंपनी ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए DC को भेंट की 1 लाख की सहायता राशि