मानव सहयोग स्कूल द्वारा सुरक्षित स्पर्श और असुरक्षित स्पर्श पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: मानव सहयोग स्कूल जालंधर ने 20 मई, 2025 को कक्षा 1 से 5 तक के वि‌द्यार्थियों के लिए “सुरक्षित स्पर्श और असुरक्षित स्पर्श” पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान स्कूल की प्रिंसिपल सपना कुमार ने सभी विद्यार्थियों को सुरक्षित स्पर्श और असुरक्षित स्पर्श के बीच का अंतर समझाया और उन्हें अपने सामाजिक जीवन में उनकी मदद करने के लिए प्रेरित किया।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में आत्म-सुरक्षा की भावना पैदा करना था ताकि वे हर कठिन परिस्थिति में स्वयं को तैयार कर सकें। विद्यार्थियों ने प्राचार्या महोदया की सभी बातों को ध्यानपूर्वक सुना और उन्हें अपने दैनिक जीवन में सतर्क रहने का विश्वास दिलवाया।

Related posts

जालंधर पहुंची शोंकी सरदार फिल्म की स्टार कास्ट, FANS में दिखा उत्साह

जालंधर : नशा तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, 5 किलो हेरोइन सहित 22 हजार की ड्रग मनी बरामद

जालंधर : CASO ऑपरेशन के तहत पुलिस की रेरु गांव में दबिश, कई व्यक्तियों को किया राउंडअप