Jalandhar: देहात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 नशा तस्करों को किया काबू,  2,230 नशीली गोलियां बरामद

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: जालंधर ग्रामीण पुलिस के एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क के दिशा-निर्देशों के अनुसार बुरे तत्वों और नशा तस्करों के खिलाफ शुरू किए गए विशेष अभियान के तहत सरबजीत राय, पीपीएस पुलिस अधीक्षक, जांच, जालंधर ग्रामीण के नेतृत्व में इंस्पेक्टर संजीव कपूर, मुख्य अधिकारी, पुलिस स्टेशन फिल्लौर और सरवन सिंह बल, पीपीएस उप पुलिस अधीक्षक, सब डिवीजन फिल्लौर की टीम ने अंतरराज्यीय नशा तस्करी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 04 नशा तस्करों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है।

इस संबंध में प्रेस को जानकारी देते हुए सरवन सिंह बल, पीपीएस, उप पुलिस अधीक्षक सब डिवीजन फिल्लौर ने बताया कि विशेष ऑपरेशन वॉर अगेंस्ट ड्रग्स के तहत नशा तस्करों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर संजीव कपूर, मुख्य अधिकारी, पुलिस स्टेशन फिल्लौर की टीम ने अंतरराज्यीय नशा तस्कर गिरोह के सदस्यों गौरव खोसला उर्फ गिन्नी, पुत्र मदन लाल, निवासी सराफा बाजार, अप्पर, पुलिस स्टेशन फिल्लौर, जिला जालंधर और प्रभजोत सिंह उर्फ लाडी, पुत्र रणजीत सिंह, निवासी लाधता, पुलिस स्टेशन फिल्लौर, जिला जालंधर को 116 नशीली गोलियों ब्रांड अल्प्राजोलम (0.5 मिलीग्राम (कुल 1030)) बरामद करके मुकदमा नंबर 116 दिनांक 22 -4-2025 जुर्म 22 सी-61-85
एनडीपीएस एक्ट के थाना फिल्लौर में मामला दर्ज किया।

Related posts

धार्मिक ख्यालों ,मिलनसार और मृदुभाषी व्यक्तित्व के इंसान थे भाजपा जिला महामंत्री अशोक सरीन हिक्की के पिता स्वर्गीय विनोद कुमार सरीन

जालंधर: एक्टिवा सवार को बचाते हुए बीच चौराहे पलटी कार, 3 जख्मी

कांग्रेस विधायक कोटली सहित 150 पर दर्ज हुई FIR, NHAI की शिकायत पर हुई कार्रवाई