यात्रियों से भरी ऑटो और कार में टक्कर, 3 की मौत, कई घायल

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर : फिल्लौर के निकट गांव बुर्ज पुख्ता में एक ऑटो और कार की टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि 3 घायल हो गए , जिसमें एक बच्चा भी शामिल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार झंडी पीर कडियाना से फिल्लौर की तरफ आ रहे सवारियों से भरे एक ऑटो की फिल्लौर के नजदीक गांव बुर्ज पुख्ता छिछोवाल में एक कार से टक्कर हो गई, जिससे ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उसमें सवार सवारियां रानी सुनीता व मनजीत सिंह निवासी झंडी पीर कडियाना की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए, जिनकी पहचान निर्मल, अमर चंद, मुख्तियार के रूप में हुई है और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी देते हुए डॉ. नीरज सोढ़ी ने बताया कि बच्चे की हालत गंभीर होने के कारण उसे जालंधर रेफर कर दिया गया है, जबकि बाकी घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस अवसर पर बेकरी के मालिक समाजसेवी मतविंदर सिंह सोनू ने कहा कि हादसे के बाद एक बात जो शर्मनाक लगी वह यह थी कि लोग हादसे के बाद घटना का वीडियो बनाते रहे, लेकिन किसी ने घायलों की मदद नहीं की। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि अगर आपकी थोड़ी सी मदद से किसी की जान बचती है तो हमें भी मदद करनी चाहिए।

Related posts

जिला रेडक्रॉस सोसाइटी ने टी.बी. के 150 रोगियों को वितरित की पोषण किट

जालंधर: हफ़्ते में अब 6 दिन खुलेगा मॉडल टाउन सेवा केंद्र, समय सुबह 8 से रात 8 बजे तक

जालंधर : 18 वर्षीय लड़की ने आत्महत्या कर जीवन लीला की समाप्त, जानें पूरा मामला