जालंधर : जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में 48 बूथों की नीलामी 29 को

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : ज़िला प्रशासकीय कांप्लेक्स में दो साल की अलाटमैंट के लिए कुल 48 बूथों की नीलामी/ बोली 29 जुलाई 2024 को सुबह 11 बजे उप-मंडल मैजिस्ट्रेट जालंधर- 1 की अध्यक्षता में उनके दफ़्तर में रखी गई है।

इस संबंधी जानकारी देते हुए सरकारी वक्ता ने बताया कि कचहरी कम्पाउंड के कैंसल किए गए बूथों की नीलामी कचहरी कम्पाउंड रूल्ज 2003 मुताबिक की जानी है। उन्होंने बताया कि इस बोली के लिए इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदनपत्र 26 जुलाई 2024 बाद दोपहर 4 बजे तक अपने आई. डी. प्रूफ सहित नज़ारत शाखा, दफ़्तर डिप्टी कमिश्नर( कमरा नं. 122, 123) में जमा करवा सकते है। बूथ का विवरण और बोली की शर्तें किसी भी काम वाले दिन समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक नज़ारत शाखा, दफ़्तर डिप्टी कमिश्नर ( कमरा नं. 122, 123) के नोटिस बोर्ड से देखी जा सकती है।

उन्होंने बताया कि यदि आवेदन जमा करवाने या बोली वाले दिन सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान हो जाता है तो बोली अगले काम वाले दिन की जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि डिप्टी कमिश्नर जालंधर बिना कोई कारण बताए किसी भी बोली या सभी बोलियां रद्द करने का अधिकार आरक्षित रखते है। बोली संबंधी यदि कोई संशोधन हुआ तो दफ़्तर की वैबसाईट www. jalandhar. nic. in/ नोटिस बोर्ड पर ही अपलोड किया जाएगी और इसके लिए अलग तौर पर कोई इश्तिहार जारी नहीं किया जाएगा।

Related posts

वरिष्ठ पत्रकार सुरिंदर पाल बने PEMA के अध्यक्ष

मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब बनेगा रंगला पंजाब: मोहिंदर भगत

कैंट विधानसभा जंडियाला मे मोदी सरकार के आयुष्मान कार्ड बनने शुरू-अशोक सरीन हिक्की