एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स की 9 महीने बाद होगी धरती पर वापसी, अंतरिक्ष से अन्य एस्ट्रोनॉट साथियों के साथ शुरू हुआ सफर

19 मार्च को सुबह 3:27 बजे समुद्र में लैंडिंग होने की संभावना

दोआबा न्यूज़लाईन

विदेश: इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर 9 महीने से भी ज्यादा समय बिताने के बाद अब फाइनली भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स ओर उनके एक साथी कल धरती पर लैंड हो जाएंगे। जानकारी के अनुसार अंतरिक्ष में फंसे एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में मौजूद क्रू-9 के दो और एस्ट्रोनॉट निक हेग और अलेक्सांद्र गोरबुनोव के साथ स्पेस स्टेशन से आज यानि 18 मार्च को रवाना हो गए हैं। अगर सब प्लानिंग के अनुसार हुआ तो बताया जा रहा है कि कल यानि 19 मार्च को अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स सहित एस्ट्रोनॉट कि पूरी टीम फ्लोरिडा में लैंड कर जाएगी।

जानकारी के अनुसार चारों एस्ट्रोनॉट के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट में सवार होने के बाद आज सुबह 08:35 बजे इस स्पेसक्राफ्ट का हैच यानी दरवाजा बंद हुआ और भारतीय समयानुसार सुबह 10:35 बजे स्पेसक्राफ्ट इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से अलग हुआ। अगर सब ठीक रहा तो यह 19 मार्च को सुबह लगभग 3:27 बजे फ्लोरिडा के तट पर लैंड होगा।

बताया जा रहा है कि ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट को अपने सफर में करीब 17 घंटे लगेंगे। इस पूरे इवेंट का नासा की ओर एक अनुमानित शेड्यूल जारी किया गया है। उसमें यह भी साफ़ कहा गया है कि इस जारी शेड्यूल में मौसम के कारण बदलाव भी हो सकता है। हालांकि नासा के पूर्वानुमान के अनुसार मौसम के साफ रहने की संभावना है। सुनीता और अन्य एस्ट्रोनॉट्स की लैंडिंग अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य में अटलांटिक सागर में होगी।

एलन मस्क ने भी शेयर किया लाइव-स्ट्रीमिंग का Video

बता दें कि ड्रैगन कैप्सूल की इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से अनडॉकिंग और सुनीता समेत अन्य सभी एस्ट्रोनॉट्स के धरती पर वापस लौटने की यात्रा और उसके शुरू होने से पहले और दौरान की पूरी प्रोसेस की लाइव-स्ट्रीमिंग को एलन मस्क ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया। वह इस पूरे मिशन के लिए काफी उत्साहित हैं।

Related posts

RBI का बड़ा फैसला, जल्द बदल जाएंगे ये नोट, नोटों पर दिखेगा यह बदलाव

बलूचिस्तान में BLA ने हाईजेक की ट्रेन, ऑपरेशन के दौरान 30 सैनिक मारे गए, 27 विद्रोही ढेर

2 दिवसीय दौरे पर मॉरीशस पहुंचे PM मोदी, 57वें राष्ट्रीय दिवस समारोह में करेंगे शिरकत