नगर निगम में भी दल-बदल कानून लागू हो:- अनिल सच्चर

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: भारतीय जनता पार्टी पंजाब के पूर्व सचिव अनिल सच्चर ने कहा कि पार्लियामेंट और विधानसभा की तरह दल बदल कानून लोकल बॉडी में भी लागू होना चाहिए ताकि जिन लोगों ने जिस पार्टी के उम्मीदवार को फतवा दिया है उसे पार्षद बनाया है अगर वह पार्टी बदलते हैं तो उसे दोबारा वार्ड से चुनाव लड़कर आना चाहिए।

जिस पार्टी में वह जाना चाहते हैं उन्हें उस चुनाव चिन्ह से दोबारा चुनाव लड़ना चाहिए। लोकल बॉडी में भी ऐसा कानून बनना चाहिए ताकि चुने हुए पार्षद दल-बदल कर आम जनता के साथ-साथ उसे राजनीतिक पार्टी के साथ भी धोखा ना कर सकें, जिसके चुनाव चिन्ह पर वह चुनाव जीतकर पार्षद बने हैं।

Related posts

जालंधर में लंदन स्नो सिटी कार्निवल का आयोजन, आकर्षण का केंद्र बना “मरमेड शो”

जालंधर : कांग्रेस ने व्यापारियों के पक्ष में GST विभाग व पंजाब सरकार के खिलाफ किया पुतला फूंक प्रदर्शन

नहीं रहे वेटरन एथलीट फौजा सिंह, टर्बन टॉरनेडो नाम से थे मशहूर