पंजाब में ANTF ने पकड़ी 6 करोड़ की हेरोइन, जेल में बंद भाई भी करता था बड़े स्तर पर नशे की सप्लाई

दोआबा न्यूजलाईन

लुधियाना : पंजाब के लुधियाना से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जनता नगर क्षेत्र से एक नशा तस्कर को पकड़ा है। जिसके पास से 1 किलो 20 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। इतना ही नहीं बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 6 करोड़ रुपए बताई गई है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

मिली जानकारी अनुसार नशा तस्कर की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ टीटू के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और आगे इस मामले में जांच की जा रही है। इसका बड़ा भाई पहले ही नशा तस्करी के मामले में लुधियाना जेल में बंद है।

ANTF के डीएसपी अजय कुमार ने मामले के बारे में बताते हुए कहा कि गुरप्रीत सिंह के बड़े भाई संदीप को 2022 में NCB ने 20 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था। जांच में पता चला कि संदीप सिंह ने अपने घर में हेरोइन छिपा रखी थी। जिसे जेल में बंद संदीप के इशारे पर गुरप्रीत धीरे-धीरे निकालकर सप्लाई कर रहा था। मुखबिर की सूचना पर ANTF ने गुरप्रीत को नशीले पदार्थ की सप्लाई करते समय रंगे हाथों पकड़ लिया।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, 15 पेटी अवैध शराब जब्त

जालंधर में हाई वोल्टेज तारों की चपेट आया ओवरलोड ट्रक, बाल-बाल बचे लोग

जालंधर ग्रामीण पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सुलझाया हत्याकांड का मामला, 1 आरोपी गिरफ्तार