AAP पार्टी को एक और बड़ा झटका, दिल्ली की इकलौती ट्रांसजेंडर पार्षद बॉबी किन्नर ने दिया इस्तीफा

दोआबा न्यूज़लाइन

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के राजनितिक गलियारों से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार दिल्ली की इकलौती किन्नर पार्षद बॉबी किन्नर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बताया यह भी जा रहा है कि बॉबी किन्नर अब नवगठित इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी (IVP) में शामिल हो गई हैं।

कहा यह भी जा रहा है कि बॉबी किन्नर का यह फैसला दिल्ली की नगर राजनीति में एक नए अध्याय की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है, जहां पार्षद अब अलग पार्टी बनाकर जनता के मुद्दों को उठाने कि बात कर रहे हैं।

बताते चलें कि बॉबी किन्नर आप पार्टी की 16वीं ऐसी पार्षद बनी हैं जिन्होंने हाल ही में पार्टी छोड़ी है। क्योंकि इससे पहले बीते शनिवार को 15 पार्षदों ने इस्तीफा देकर IVP बनाने की घोषणा की थी। इन सभी नेताओं ने पार्टी पर उपेक्षा और विकास कार्यों में विफलता का आरोप लगाया था।

Related posts

नई दिल्ली के ICAR में 75 पौधे लगाकर कृषि मंत्री ने PM मोदी को दी जन्मदिवस की बधाई

PM नरेंद्र मोदी का है आज 75वां जन्मदिन, देश-विदेश से मिल रही बधाईयां

पूर्व संसद केपी के बेटे की एक्सीडेंट में मौत मामले में ताजा Update, फरार क्रेटा चालक ने दायर की याचिका