जालंधर के नए SSP होंगे अंकुर गुप्ता

दोआबा न्यूज़लाईन (पंजाब/जालंधर)

पंजाब : चुनाव आयोग ने 5 SSP अधिकारियों को हटा दिया है। अब नए अधिकारियो की नियुक्ति की गई है। जालंधर के नए SSP अंकुर गुप्ता को लगाया गया है। इसी तरह बठिंडा की कमान दीपक परीक, मलेरकोटला में सिमरत कौर, पठानकोट में सोहैल कासिम मीर तथा फाजिल्का में डा. प्रज्ञा जैन को सौंपी गई है। जालंधर में एस.एस.पी. मुखविंद्र भुल्लर को बदले जाने के बाद एस.एस.पी. के तौर पर अंकुर गुप्ता को नियुक्त किया गया है।

Related posts

मानव सहयोग स्कूल के परिणाम एक बार फिर चमके, 10वीं और 12वीं में छात्रों ने हासिल की शानदार उपलब्धि

संस्कृति KMV स्कूली के कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में पाए बेहतरीन परिणाम, विद्यालय में खुशी की लहर

संस्कृति KMV स्कूल के कक्षा 10 के विद्यार्थियों ने परीक्षा परिणामों में पाई असीम सफलता