गुस्साए पति ने पीट-पीटकर पत्नी को उतारा मौत के घाट

दोआबा न्यूज़लाईन

लुधियाना में दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है जहां गुस्साएं पति ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतका का नाम रीना
बताया जा रहा है। जो कि ताजपुर रोड की रहने वाली है। लड़की के परिजन जब विवाहिता को अस्पताल लेकर गए तो डाक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। इस दौरान परिजनों के दिलो में रोष था जिन्होंने थाना डिवीजन नंबर-7 का घेराव किया और कारवाई की मांग की। पुलिस ने भी आगे इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

मृतक विवाहिता रीना के भाई राजकुमार ने बताया कि 12 साल पहले उनकी बहन की शादी गगनदीप चोपड़ा से हुई थी। ससुराल वाले शादी के दो साल बाद ही उसकी बहन को परेशान करने लगे। पति पहले भी कई बार रीना के साथ मारता-पिटता था।

बीती रात गगनदीप ने अपनी पत्नी रीना को बच्चों के साथ एक शादी समारोह में साथ चलने की बात कही तो रीना ने शादी में जाने से इनकार कर दिया। रीना ने कहा था कि उसके नवरात्रि के उपवास चल रहे हैं, जिस कारण वह शादी समारोह में नहीं जा सकती। बार-बार मना करने पर गगनदीप भड़क गया। उसकी बहन को पति द्वारा बेल्ट से पीट-पीट कर मार डाला। उन्हें पड़ोसियों ने बताया कि उनकी बहन को गगनदीप द्वारा मारा जा रहा है। जब वह मौके पहुंचे तो उनकी बहन खून से लथपथ पड़ी थी और गगनदीप फरार हो गया।

Related posts

जालंधर देहात पुलिस ने अंतरराज्यीय चूरा-पोस्त तस्करी गिरोह का किया भंडाफोड़

कुल्चा विक्रेता बेच रहा था चाइना डोर पुलिस ने पकड़ा

विजिलेंस ब्यूरो ने PSPCL के जेई और लाइनमैन को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया काबू