जालंधर में सैर के लिए निकले युवक के साथ हुआ हादसा, 6 बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: पंजाब के जालंधर में चोरों और लुटेरों का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। ताजा मामला आज सुबह जालंधर के सोडल फाटक के नजदीक के मोहल्ले से सामने आया है। जहां सुबह की सैर के लिए निकले एक युवक को 6 बदमाशों ने हथियारों के बल पर घेर लिया और डरा धमका कर उसका मोबाइल फ़ोन छीनकर वहां से फरार हो गए। लुटेरे 2 मोटरसिकलों पर सवार होकर आए थे।

वहीं पीड़ित महेश कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह जब वह अपने घर से सैर करने निकाला तो सोडल फाटक के नजदीक कुछ बाइक सवार लुटेरों ने उसे रोककर हथियार दिखाकर उसका मोबाइल छीनकर वहां से फरार हो गए। वहीं घटना की एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जहां साफ़ देखा जा रहा है कि कैसे आरोपी उक्त युवक को डरा धमकाकर उसका मोबाइल फ़ोन छीनकर वहां से फरार हो गए।

Related posts

अमेरिका द्वारा भारत पर 26% टैरिफ लगाने से जालंधर के उद्योग जगत में रोष, इंजीनियरिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन ने जताया विरोध

सांझ मॉडल टाउन मार्केट शॉपकीपर्स एसोसिएशन ने चुना नया अध्यक्ष

अमृतसर पुलिस ने इंटरस्टेट हथियार तस्कर गिरोह का किया भंडाफोड़, हथियारों के साथ 2 आरोपी काबू