जालंधर में सैर के लिए निकले युवक के साथ हुआ हादसा, 6 बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: पंजाब के जालंधर में चोरों और लुटेरों का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। ताजा मामला आज सुबह जालंधर के सोडल फाटक के नजदीक के मोहल्ले से सामने आया है। जहां सुबह की सैर के लिए निकले एक युवक को 6 बदमाशों ने हथियारों के बल पर घेर लिया और डरा धमका कर उसका मोबाइल फ़ोन छीनकर वहां से फरार हो गए। लुटेरे 2 मोटरसिकलों पर सवार होकर आए थे।

वहीं पीड़ित महेश कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह जब वह अपने घर से सैर करने निकाला तो सोडल फाटक के नजदीक कुछ बाइक सवार लुटेरों ने उसे रोककर हथियार दिखाकर उसका मोबाइल छीनकर वहां से फरार हो गए। वहीं घटना की एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जहां साफ़ देखा जा रहा है कि कैसे आरोपी उक्त युवक को डरा धमकाकर उसका मोबाइल फ़ोन छीनकर वहां से फरार हो गए।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने व्यापक यातायात अभियान चलाया, वाहनों की जांच के साथ काटे गए चालान

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश