अमृतसर पुलिस-BSF-राजस्थान पुलिस ने इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट रैकेट का किया भंडाफोड़, करोड़ों की हेरोइन बरामद

दोआबा न्यूज़लाइन

अमृतसर: पंजाब के अमृतसर की पुलिस ने बीएसएफ और राजस्थान पुलिस के सहयोग से एक बड़े इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट रैकेट का भंडाफोड़ किया है। जानकारी के अनुसार अमृतसर पुलिस, बीएसएसफ और राजस्थान पुलिस ने सयुंक्त सहयोग से राजस्थान के बाड़मेर में भारत-पाक सीमा के पास से 60.302 किलोग्राम हेरोइन बरामद की, जिसकी कीमत करोड़ों में है।

बताया जा रहा है कि नेटवर्क से जुड़े 9 मुख्य ऑपरेटिव और हवाला नेटवर्क से जुड़े एजेंटों को पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर से गिरफ्तार किया गया है। ये सभी आरोपी ड्रग्स की तस्करी, वितरण और हवाला के माध्यम से फंडिंग में शामिल थे।

DGP गौरव यादव Tweet

वहीं इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि केस में लगातार गिरफ्तारियां हो रही हैं और जांच जारी है, जल्द और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। इस ऑपरेशन की जानकारी डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने ट्वीट कर दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि वह पंजाब को नार्को-टेररिज्म से मुक्त कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। पुलिस ने इस बात पर जोर दिया है कि ऐसे अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को जड़ से उखाड़ने के लिए सभी सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर कार्रवाई की जा रही है।

Related posts

लोहियां पुलिस ने अभियान “युद्ध नशे विरुद्ध” दौरान काबू किया 1 नशा तस्कर, 28 नशीली गोलियां और 75 नशीले कैप्सूल बरामद

पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अंतरराष्ट्रीय ड्रग-हथियार गिरोह का पर्दाफाश, 9 आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में नशा, असला और ड्रग मनी बरामद

अमृतसर में थाने के बाहर ताबड़तोड़ Firing, रिटायर्ड DSP ने पत्नी, बेटे और बहू को मारी गोली, 1 की मौत