अमृतसर: पुलिस और मोस्ट वांटेड गैंगस्टर में सुबह हुई मुठभेड़, जवाबी करवाई में आरोपी घायल

दोआबा न्यूजलाइन

अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में आपराधिक गतिविधियों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। इसी कड़ी में आज सुबह पंजाब पुलिस की शहर के व्यस्त इलाके कंपनी गार्डन के पास एक वांटेड अपराधी के साथ मुठभेड़ हुई। जानकारी के अनुसार सुबह करीब 4:30 बजे के करीब पुलिस की कंपनी गार्डन के सामने पुरानी बच्चा वार्ड के पास गैंगस्टर से मुठभेड़ हुई।

इस दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जवाबी कार्रवाई में पुलिस की फायरिंग में गोली आरोपी के पैर पर लगी और वह घायल हो गया। जिसके चलते तुरंत इलाज के लिए उसे गुरु नानक देव अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आरोपी गैंगस्टर की पहचान हरप्रीत सिंह के रूप में हुई है, जो स्नैचिंग और फिरौती वसूली जैसे मामलों में वांटेड था।

इस मुठभेड़ के चलते फिलहाल पुलिस ने कंपनी गार्डन से क्रिस्टल चौक तक आने वाले रूट को बंद कर दिया है। मौके पर पुलिस जांच जारी है। वहीं कहा यह भी जा रहा है की इस मामले की विस्तृत जानकारी पुलिस कमिश्नर खुद घटनास्थल पर पहुंचकर साझा करेंगे।

Related posts

DC ने अधिकारियों सहित गांव मंडाला छन्ना स्थित धुस्सी बांध का किया दौरा

लुधियाना रेलवे स्टेशन से बच्ची अगवा, CCTV में कैद आरोपी

जींद में हरियाणा रोडवेज की चलती बस पर हमला, कार सवार युवकों ने घटना को दिया अंजाम