बड़ी खबर : अमृतसर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी

दोआबा न्यूजलाइन

अमृतसर : पंजाब के अमृतसर से बड़ी खबर सामने आई है, जहां गोल्डन टेंपल को 9 धमकी भरी ई-मेल्स के बाद अब शरारती तत्वों ने अमृतसर एयरपोर्ट अपने निशाने पर रखा है। बीते दिन अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने एयरपोर्ट पर फोन कर बम ब्लास्ट की धमकी दी।

सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं है। एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। चौकाने वाली बात यह सामने आई है, स्वर्ण मंदिर को बम से उड़ाने और अब एयरपोर्ट पर धमकी भरी कॉल आने का पैटर्न सेम लग रहा है। अमृतसर में ऐसे थ्रेट आना चिंता का विषय बन गया है। हैरानी की बात है कि इस ई-मेल का पैटर्न भी वैसा ही था, जैसा गोल्डन टेंपल को भेजी गई धमकियों का था। वहीं पुलिस ने भी एयरपोर्ट अथॉरिटी से जानकारी मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया है और साइबर सैल को इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया जाएगा। आवाम को डरने की कोई जरुरत नहीं है।

धमकी मिलने के बाद सांसद गुरजीत सिंह औजला खुद स्वर्ण मंदिर में माथा टेका। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं श्रद्धालुओं में भय का माहौल पैदा करने की कोशिश हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने केंद्र और पंजाब सरकार से स्वर्ण मंदिर की स्थायी सुरक्षा व्यवस्था लागू करने की मांग की है।

Related posts

त्योहारी सीजन के चलते अमृतसर में सुरक्षा व्यवस्था का रिव्यू करने पहुंचे डीजीपी गौरव यादव

अजनाला दौरे के दौरान सुखबीर बादल के काफिले के साथ हादसा, आपस में टकराई 2 गाड़ियां और 1 बस

अमृतसर के सरकारी अस्पताल में लगी भयानक आग, ठेका सफाई कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई आग